Published on April 7, 2022 3:34 pm by MaiBihar Media

स्थानीय निकाय कोटे से हुए बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए आज नतीजे सामने आएंगे। सिवान में आरजेडी उम्मीदवार ने सुबह से ही बढ़त बनाई है। सीवान में करीब सुबह 11 बजे तक आरजेडी प्रत्याशी विनोद जयसवाल 1683 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं। निर्दलीय प्रत्याशी रईस खान 1250 और बीजेपी प्रत्याशी को 1093 मत प्राप्‍त हुआ था। इस बीच खबर आई कि विनोद जीत चुके हैं लेकिन वहीं अब कहा जा रहा है कि ऊपर से आदेश आया है कि रिकाउंटिंग किया जाए। मिली जानकारी के मुताबिक आरजेडी उम्मीदवार विनोद जयसवाल की जीत तय मानी जा रही है। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई, खबर है कि अब तक 24 सिटों में 20 पर हार जीत का परिणाम सामने लगभग आ चुका है।

कहां कौन जीता
विधान परिषद चुनाव में अब तक मुजफ्फरपुर से जेडीयू के दिनेश सिंह सबसे पहले उम्मीदवार बने हैं। पूर्णिया सीट पर बीजेपी के दिलीप जायसवाल ने जीत हासिल की है। वैशाली से राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के भूषण राय ने जीत दर्ज की है। आरा और बक्सर सीट से जदयू उम्मीदवार राधाचरण शाह ने जीत हासिल की है। पटना सीट पर आरजेडी के उम्मीदवार कार्तिक कुमार ने जीत हासिल की है। वहीं, नालंदा में उम्मीदवार रीना यादव ने बढ़त बना रखी है और उनकी जीत तय है।

यह भी पढ़ें   नीतीश कुमार ने कहा- लालू चाहें तो मुझे गोलिए मरवा दें, इससे ज़्यादा वो कुछ नहीं कर सकते

बात अगर गोपालगंज सीट पर बीजेपी उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह ने केवल 20 वोट से जीत हासिल की है। सीवान सीट पर आरजेडी उम्मीदवार विनोद जायसवाल आगे हैं और उनकी जीत भी तय मानी जा रही है। नवादा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार और आरजेडी के बागी अशोक यादव ने जीत हासिल की है। मधुबनी में निर्दलीय प्रत्याशी गुलाब यादव आगे चल रहे हैं। समस्तीपुर सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार तरुण कुमार ने जीत हासिल की है जबकि पश्चिम चंपारण में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। पश्चिम चंपारण में राजेश राम चुनाव हार गए हैं। यहां इस सीट पर आरजेडी के उम्मीदवार सौरभ कुमार ने जीत हासिल की है। सासाराम में बीजेपी के संतोष कुमार सिंह ने जीत हासिल की है

आपको बता दें आज मतगणना का दिन है और उन सभी 24 सीटों पर आज मतगणना होगी जहां 4 अप्रैल को वोट डाले गए थे। विधान परिषद चुनाव में जीत के दावे एनडीए गठबंधन से लेकर आरजेडी तक की तरफ से किया गया था हालांकि महागठबंधन का पुराना स्वरूप इस बार विधान परिषद चुनाव में देखने को नहीं मिला कांग्रेस ने अकेले अपने दम पर उम्मीदवार उतारे।

यह भी पढ़ें   गोरखपुर के बीच कुसमी जंगल के पास ट्रैक पर गिरा पेड़, परिचालन रहा बाधित
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.