Published on April 1, 2022 2:47 pm by MaiBihar Media

गोपालगंज में अस्पताल रोड स्थिति एक निजी क्लिनिक में प्रसव कराने आई एक महिला की गर्भ में ही उसके बच्चे ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद महिला की हालत गंभीर हो गई। जब इस बात की भनक परिजनों को लगी तो वे भड़क गए और अस्पताल में जमकर बवाल मचाया। मामला बिगड़ता देख अस्पताल में मौजूद चिकित्सक फरार हो गए। इस दौरान अस्पताल में अफरातफरी का माहौल रहा।
जानिए क्या है पूरा मामला
परिजनों ने बताया कि नगर थाने के सहदुलेपुर गांव निवासी मकिउर रहमान की पत्नी शबनम का सदर अस्पताल के ठीक सामने फातिमा मेटरनिटी अस्पताल में इलाज चल रहा था। डॉ निकहत तब्बसुम इलाज कर रहीं थीं। डॉक्टर के दवा से अचानक प्रसुता की हालत बिगड़ी, जिसके बाद डॉक्टर ने इलाज करने से साफ मना कर दिया और अनन-फानन में रेफर कर दिया। परिजनों के मुताबिक कुछ ही देर बार महिला के गर्भ में नवजात की मौत हो गयी।


परिजनों ने कहा- गलत दवा देने से बच्चे की गई जान
परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर के गलत दवा देने व लापरवाही बरतने से बच्चे ने गर्भ में ही दम तोड़ दिया। इस पूरे मामले में महिला के पति मकिउर रहमान ने थाने में शिकायत करने की बात कही। वहीं सिविल सर्जन ने कहा कि रोज लापरवाही से मौतें की खबरे आ रही है। पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें   पंचायत का तुगलकी फरमान : विधवा से शादी की तो गांव से निकलने का दिया हुक्म
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.