Published on March 31, 2022 11:49 am by MaiBihar Media
सीवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बघौनी पंचायत की मुखिया ज्योति देवी के पति विश्वकर्मा बिन व भगिना अमरजीत बिन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना बुधवार की रात की बताई जा रही है। दोनों रिश्ते में मामा-भांजा लगते है। आपकों बता दें कि अलग-अलग इलाकों से दोनों के शव को बरामद किया गया है, वहीं इस घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल है। पांच थानों की पुलिस गांव में पहुंची है।
जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बघौनी पंचायत के वर्तमान मुखिया ज्योति देवी के पति विश्वकर्मा बिन और भगीना अमरजीत बिन की हत्या की गई है। घर से 200 मीटर दूर मखदूम साहब के मजार के पास से विश्वकर्मा बीन की लाश मिली है तो हसनपुरा थाना क्षेत्र के अरंडा गांव के चंवर से भगीना अमरजीत की लाश को बरामद किया गया है। वहीं बरामद किए गए दोनों शवों को पुलिस पोस्टामॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही थी कि परिजनों को विरोध का सामना करना पड़ा । परिजन शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेजने को तैयार नहीं थे। काफी समझाने के बाद परिजनों ने शव को पुलिस को सौंपा जिसके बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
साथ में रहे एक अन्य को भी गोली लगने की मिल रही सूचना
वहीं विश्वकर्मा बिन के दोस्त कमलेश यादव को भी गोली लगने की सूचना मिल रही है। लेकिन कमलेश यादव कहां है इसका अबतक पता नहीं चल सका है। परिजनों ने बताया कि कमलेश सुबह में घर पर फोन किया था कि वो ठीक है एक गोली लगी है पर अब उसके मोबाइल पर भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। गांव के लोगों ने बताया कि कुल आठ लोग विश्वकर्मा के साथ थे। जिनमें से छह लोगों की तलाश जारी है। लेकिन किसी का कुछ पता नहीं चल पा रहा है।
जानकारी के अनुसार विश्वकर्मा मांझी के ऊपर सोमवार को एक लड़के का पेड़ में बांधकर पीटने का आरोप था। जिसको लेकर हुसैनगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पुलिस भी आरोपियों की तलाश कर रही थी कि इसी बीच आज सुबह दो लोगों की लाश बरामद की गई।