Published on March 24, 2022 9:51 am by MaiBihar Media
सीवान पहुंचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने ढेबर गांव में जहरीली शराब से तीन लोगों की मौत व कटवार में होली के दिन युवती की पीट-पीटकर हत्या के बाद पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद ही दुःखद है। उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार जहरीली शराब से मौत का खेल जारी है और डबल इंजन की सरकार जमकर उत्सव मना रही है। लोगों की मौत से सरकार व जिला प्रशासन को कोई लेना देना नहीं है। शराबबंदी की विफलता जनता और सरकार के सामने है। शराबबंदी माफियाराज के हित में हैं। सरकार ढेबर गांव के मृत लोगों के परिजनों को मुआवजा दे। आखिर इस मौत का जिम्मेदार कौन है। वहीं मौके पर जाप सुप्रिमों ने दस-दस हजार रुपये की आर्थिक मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि नेता व पुलिसवाले भी शराब पीते हैं, लेकिन वे जेल नहीं जाते। सजा गरीबों को ही भुगतना पड़ता है। सरकार मौज कर रही है। जाप सुप्रिमो ने कहा कि नेता, पदाधिकारी, जज , पत्रकार ये चारों कभी जेल क्यों नहीं गए कि खाली गरीब-असहाय व लाचार लोगों को ही जेल क्यों भेजा जा रहा है। सारे बेइमानों की संपत्ति में इजाफा हो रहा है।