Published on March 9, 2022 11:42 am by MaiBihar Media

कोरोना काल के दौरान अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर रोक लगा दी गई थी। जिससे विमानयात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अब फिर से दो साल के बाद 27 मार्च से नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं फिर से शुरू होंगी। केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्रालय ने मंगलवार को कहा, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन में स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइंस का पालन करना होगा। केंद्र ने कोरोना महामारी के चलते 23 मार्च, 2020 से सभी कमर्शियल इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर रोक लगा दी थी। लॉकडाउन खुलने के साथ एयर-बबल के तहत जुलाई 2020 से भारत की 35 देशों के बीच विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन हो रहा है। जानकारी के अनुसार बीते दो साल में अंतरराष्ट्रीय उड़ान बंद होने से करीब 60 से 65 अरब डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा है। विमानन मंत्रालय के अनुसार, भारतीय एयरलाइंस और हवाई अड्डों को 2020-21 के करीब 20 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। हवाई अड्‌डों का संचालन करने वाली कंपनियों को भी पांच हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.