Published on March 1, 2022 12:01 pm by MaiBihar Media
गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र से पालकालीन भगवान बुद्ध की कई प्रतिमा और स्तूप की बरामदगी की गई है। इसे नेपाल के रास्ते अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तस्करी की जानी थी। बरामद बौद्ध प्रतिमाएं और स्तूप बेशकीमती बताए जाते हैं। वहीं इसमें एक बुद्ध प्रतिमा अष्टधातु की है। गया पुलिस की कार्रवाई में पांच तस्करों को दबोचा गया है। इस संबंध में गया के सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि 26 फरवरी को गुप्त सूचना मिली थी, कि बोधगया में कुछ मूर्ति तस्कर प्राचीन काल की चोरी की मूर्तियों की खरीद बिक्री करने को आने वाले हैं। सूचना के आधार पर मस्तपुरा में छापेमारी की गई। यहां से दो प्राचीन मूर्ति और चार स्तूप के साथ कुल चार को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। ये सभी मूर्तियों की तस्करी के लिए पटना से बोधगया आए थे। पकड़े गए तस्करों की कुल संख्या 5 है। बरामद प्रतिमा और स्तूप में भूमि स्पर्श मुद्रा में बैठे भगवान बुद्ध की चार मूर्तियां, पधमासन मुद्रा में बैठे भगवान बुद्ध की 1 मूर्ति, मथुरा शैली की भगवान बुद्ध का सिर की एक मूर्ति, चार मंदिर के प्राचीन स्तूप आदि हैं। पकड़ाए तस्करों में मो. शमशाद आलम सिमा गांव नालंदा जिला, घूंघर चौधरी मस्तपुरा बोधगया, अमित कुमार दानापुर उसरी पटना, अरविन्द दास ड्राइवर टोला कटिहार, मो. सोनू अफजल नगर नवादा शामिल हैं।