Published on January 29, 2022 12:49 pm by MaiBihar Media
मौसम विभाग ने राज्य के सभी जिलों में कोल्ड डे को लेकर लोगों सतर्कता बरतने की अपील की है। तेज ठंडी हवाएं चलने के बाद राज्य में कनकनी बढ़ाने से लोगों की परेशानियां भी काफी बढ़ गई है। अगले दो दिनों तक राज्य के सभी जिलों में सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा। जानकारी के अनुसार बिहार में उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक हो रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा, इस दौरान हल्की से मध्य स्तर का कोहरा पूरे राज्य में सुबह के समय अगले दो दिनों तक देखा जा सकता है।
अस्पतालों में मरीजों की बढ़ रही संख्या
मौसम में आए बदलाव के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। दिल की बीमारी, दमा आदि के मारीजों की काफी भीड़ लग रही है। अस्पतालों के ओपीडी में भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं बुखार, सर्दी, खांसी के मरीज भी अस्पताल पहुंच रहे है। चिकित्सकाें ने भी लोगों को सतर्कता बरतने की अपील की है व किसी भी तहर की परेशानी होने पर चिकित्सकों से सलाह लेने की अपील की है।