Published on January 29, 2022 1:54 pm by MaiBihar Media
शहर के नगर थाने इलाके में ललन कॉम्प्लेक्स स्थित एक मोबाइल दुकान में आग लग गई। यह परिसर बबुनिया मोड़ पर है। वहीं आग लगने से अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। जानकारी के अनुसार दुकान को अभी शुभारंभ होना बाकि था। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि 15 लाख रुपए की संपत्ति राख हो गई है। बताया जा रहा है कि यह कॉम्प्लेक्स बीजेपी विधायक का है।
शाॅर्ट सर्किट से लगी है आग
बताया जा रहा है कि शाॅर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। वहीं इस मामले को लेर पुलिस छानबीन में जुट गई है। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि रॉयल हिंद नामक मोबाइल दुकान के शुभारंभ के लिए जोर-शोर से तैयारी चल रही थी। दुकान में शनिवार की सुबह अचानक दुकान से धुआं निकलने लगा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद नगर थाने की पुलिस व दमकल कर्मियों ने पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि दुकान में महंगे ब्रांड के मोबाइल को रखा गया था। जल्द ही इसकी ओपनिंग होनी थी। लेिकन सबकुछ जलकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार यह मार्केट सीवान जिले के दारौदा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह का है। इस घटना में दुकानदार का सबकुछ जलकर खाक हो गया है। अगलगी के दौरान काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा।