Published on January 22, 2022 11:06 am by MaiBihar Media
सर्द पछिया हवा के साथ-साथ पश्चिमी विक्षाेभ के चलते माैसम में सुधार नहीं हा रहा है। पटना स्थित माैसम विज्ञान केंद्र की ओर से पूर्वानुमान के अनुसार आज कहीं-कहीं हल्की बारिश,ओले गिरने व तेज गर्जन को लेकर औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, नवादा, शेखपुरा, नालंदा, भभुआ, गया, पटना, बक्सर, रोहतास, बेगूसराय आरा, लखीसराय येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 23 जनवरी को उत्तर बिहार में ज्यादातर हिस्साें में गरज के साथ हल्की बारेिश या बूंदाबांदी हाेने की आसार जताए गए है। शुक्रवार काे सारण सबसे सर्द रहा। यहां का न्यूनतम पारा 6.4 डिग्री दर्ज किया गया। सुबह में कुहासा छाया हुआ था पर दिन निकलने के साथ माैसम साफ हाे गया और धूप निकली। सर्द हवा का जाेर नहीं हाेने की वजह से लाेगाें काे ठंड से राहत मिली। इधर, शुक्रवार से पटना समेत सूबे के ज्यादातर हिस्साें में पुरवैया हवा भी चलने लगी है। इस वजह से पिछले दिनाें की तरह उतनी कनकनी नहीं महसूस की गई। पिछले दो दिनों से निकल रही धूप से किसानों को फायदा मिलने की उम्मिद जताई जा रही है। जबरदस्त पाला पड़ने से आलू की खेती किए किसानों को इस बार नुकसान उठाने की आशा जताई जा रही है।