Published on January 19, 2022 1:26 pm by MaiBihar Media
पंजाब में ईडी ने मंगलवार को दर्जनभर स्थानों पर मनी लॉन्डरिंग की जांच को लेकर जमकर छापेमारी की। कार्रवाई में पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का भतीजा भूपिंदर सिंह उर्फ हनी का नाम भी शामिल है, जानकारी के अनुसार पंजाब विधानसभा चुनाव के बीच ईडी ने नवलशहर पुलिस की 2018 की एफआईआर का संज्ञान लेने के बाद कार्रवाई की। इस एफआईआर में कुछ कंपनियों और लोगों के खिलाफ राज्य में अवैध रेत खनन में शामिल होने का आरोप लगाए गए है। वहीं इस मामले को लेकर चन्नी ने कहा, ‘बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम ममता बनर्जी के रिश्तेदारों पर छापे पड़ थे। जैसे-जैसे वाेटिंग नजदीक आ रही है, मुझ पर, मेरे मंत्रियों और कांग्रेस पर ‘दबाव’ बनाने के लिए वही पैंतरा आजमाया जा रहा है। इससे हमें कोई असर नहीं पड़ने वाला है। हम दबाव झेलने को तैयार हैं। मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। चुनाव नजदीक आते ही, वे ईडी छापे के बारे में सोचने लगते हैं।’ इससे पहले मंगलवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि चन्नी की कैबिनेट में कुछ ऐसे लोग हैं, जो अवैध रेत खनन में लिप्त हैं।
भगवंत मान आम आदमी पार्टी के सीएम प्रत्याश
पंजाब में भगवंत मान आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री प्रत्याशी होंगे। आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को बताया, एसएमएस पोल में 21.59 लाख जवाब मिले। इनमें 93.3 प्रतिशत ने मान का पक्ष लिया। मान कॉमेडियन से नेता बने हैं। दो बार संगरूर से लोकसभा सांसद रह चुके हैं। आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई के भी प्रमुख हैं।