Published on January 18, 2022 8:49 pm by MaiBihar Media
बिहार में लगातार कोरोना की स्थिति में इजाफा दर्ज किया जा रहा है। अब इस कड़ी में खबर आई है कि इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस (आइजीआइएमएस) में बीते एक जनवरी से 11 जनवरी के बीच लिए गए कोरोना संक्रमितों के सैंपलों की जीनोम सिक्वेंसिंग में सभी सैंपलों में ओमिक्रोन वैरिएंट पाएं गए है। गौरतलब हो कि इन सैम्पलों में वीवीआइपी लोग अधिक हैं। मुख्यमंत्री समेत आठ डाक्टरों में भी नए वायरस की पुष्टि हुई है।
इस बाबत आइजीआइएमएस की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, आइजीआइएमएस निदेशक डा. एनआर विश्वास, पटना कोर्ट के जस्टिस विकास जैन सहित सभी 40 सैंपलों का जांच कराया गया था। इसमें सभी में ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि की गई है।
आइजीआइएमएस के माइक्रोबायोलाजी विभागाध्यक्ष डा. नम्रता कुमारी एवं जीनोम वैज्ञानिक डा. अभय कुमार ने बताया कि सभी सैंपलों में ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि की गई है। इसमें जमुई दो, समस्तीपुर एक, गया तीन, खगड़िया दो, मुजफ्फरपुर पांच, मुंगेर दो, सारण एक, सीतामढ़ी एक, भागलपुर एक एवं पटना के 22 मरीजों में ओमिक्रोन वैरिएंट के वायरस पाएं गए है।