Published on January 8, 2022 11:25 am by MaiBihar Media
देश और पश्चिम बंगाल में काेराेना के बढ़ रहे संक्रमण के बीच कलकत्ता हाई काेर्ट ने गंगासागर मेला कराने की अनुमति दे दी है। हालांकि कोर्ट ने काेराेना प्राेटाेकाल के पालन सहित कुछ शर्तें लगाई हैं। राज्य सरकार के हलफनामे के आधार पर काेर्ट ने नियमाें के पालन की निगरानी के लिए तीन सदस्यीय समिति काे भी मंजूरी दी। इसमें राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता या उनके प्रतिनिधि, राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष या उनके प्रतिनिधि और राज्य सरकार के प्रतिनिधि शामिल होंगे। आज शुरू हो रहे मेले का मुख्य स्नान मकर संक्रांति पर होगा। हाईकाेर्ट के चीफ जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव और जस्टिस केसांग डाेमा की पीठ ने शुक्रवार काे मेला रद्द करने की मांग वाली याचिका पर फैसला सुनाया। याचिकाकर्ता डॉ. अभिनंदन मंडल ने की दलील थी कि गंगासागर में करीब 30 लाख श्रद्धाुल आते हैं। इससे काेराेना का तेज प्रसार हो सकता है। दरअसल, मकर संक्रांति पर हर साल लाखों श्रद्धालु दक्षिण 24 परगना जिले के सागर द्वीप में स्नान करने और कपिल मुनि मंदिर में पूजा करने आते हैं। इस वर्ष मेला 8 से 16 जनवरी तक चलेगा। पीठ ने कहा, राज्य के गृह सचिव भीड़ के जोखिम के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे। सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि दो जनवरी काे जारी आदेश में लगाए प्रतिबंध मेला अवधि के दौरान गंगा सागर द्वीप में बिना किसी चूक के लागू हों।