Published on January 8, 2022 8:29 am by MaiBihar Media

छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के मदारपुर बाजार पर माॅ ज्वैलर्स एवं बर्तन भण्डार में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। जिसमें लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। दुकान में आग लगने की जानकारी आस-पास के लोगों ने दुकानदार को फोन पर दी। आग लगने की सूचना पर मशरक थाना से अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंचे पर अग्निशमन के वाहन में लगी मशीन काम नहीं कर रही थी। काफी मशक्कत के बाद वाहन में लगी मशीन को स्टार्ट किया गया। वहीं घटनाा के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि दुकान के बगल में लगे बोरिंग पर पम्पिंगसेट बांध कर पाइप के द्वारा पानी से आग पर काबू पाया गया। तबतक सबकुछ जलकर खाक हो गया था। वहीं इस घटना को लेकर बाजार में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा।
4 लाख रुपए का हुआ नुकसान
घटना के बाद पीड़ित आभूषण व्यवसायी रणजीत ने बताया कि मैं अपना दुकान रोज की तरह शाम में बंद कर अपने घर चला गया था। रात में शॉर्ट सर्किट से अचानक लगी भीषण अग्निकांड में दुकान में रखा सभी समान जल कर नष्ट हो गया है। दुकान में रखे कांसा, पीटल, स्टील बर्तन, अल्मुनियम बर्तन एवं ज्वेलरी भी जल गई है। उक्त घटना में करीब 4 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.