Published on January 8, 2022 8:06 am by MaiBihar Media

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है। इससे निबटने के लिए हर स्तर पर तैयारी की जा रही है। 3 जनवरी से 15 से लेकर 17 वर्ष के किशोर-किशोरियों का टीकाकरण राज्य में शुरू हो गया है। विद्यालयों में टीकाकरण का कार्य जारी है। अब इसी कड़ी में 10 जनवरी से 60 वर्ष से ऊपर बुजुर्गों, हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्करों को प्रीकॉशन डोज देने का निर्णय लिया गया है। बुजुर्गों, फ्रंटलाइन वर्करों और हेल्थ केयर वर्करों को को प्रीकॉशन डोज के तौर पर समरूप वैक्सीन की एक और डोज दी जायेगी ताकि इस माहामारी से बचाया जा सके। सशस्त्र बलों, गृह मंत्रालय और कैबिनेट सचिवालय के तहत विशेष बलों के सभी पात्र एचसीडब्ल्यूएस और एफएलडब्ल्यूएस को एहतियाती खुराक की सुविधा भी दी जा सकती है, जैसा कि पहले दो खुराक टीकाकरण के दौरान किया गया था। इसके लिए तैयारियां पूरी की जा रही है।
क्या है जारी गाइडलाइन में
जारी गाइडलाइन के अनुसार 60 साल या इससे ऊपर के गंभीर बीमारियों से पीड़ित बुजुर्गों को डॉक्टरों की सलाह के आधार पर दूसरे डोज के 9 महीने या 39 हफ्ते बाद ही तीसरा डोज या बूस्टर डोज देने का निर्णय लिया गया है। 9 महीना या 39 हफ्ते टीके की दूसरी डोज लगने वाली तारीख से माना जाएगा। स्वास्थ्यर्कियों , फ्रंटलाइन वर्कर और बुजुर्गों को बूस्टर या एहतियाती डोज उनके मौजूदा कोविन अकाउंट के जरिये मिलेगा। इनको पुराने रजिस्टर्ड नंबर पर एसएमएस के जरिए भी बताया जाएगा कि उन्हें टीके की अगली डोज कब लगेगी।
किशोर-किशोरियों में दिख रही जागरुकता
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विभाग पूरी तरह से तैयार है। अब 15 से 17 वर्ष तक के किशोर-किशोरियों को टीका िदया जा रहा है। राज्य के सभी जिलों के विद्यालय स्तर पर टीकाकरण केंद्र बनाकर टीका लगाया जा रहा है। टीकाकरण के प्रति किशोर-किशोरियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। बिना किसी झिझक और डर के टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर अपना टीका ले रहे हैं। किशोर-किशोरियों को कोवैक्सीन की डोज लगायी जा रही है। 28 दिन अंतराल पर सेकेंड डोज लगायी जायेगी। वहीं कोरोना की तीसरी लहर से बचाव को लेकर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.