Published on December 30, 2021 1:10 pm by MaiBihar Media
न कोई शुभ मुहुर्त, न कोई बैंड, न कोई बाजा, न बरात, खरमास में ही एक प्रशिक्षु दारोगा ने थाने में ही अपनी प्रेमिका से शादी के सात फेरे ले लिए। यह विवाह सीवान जिले के महाराजगंज थाना परिसर स्थित बाबा थानेश्वरनाथ मंदिर संपन्न हुआ। जानकारी के अनुसार प्रशिक्षु दारोगा एक लड़की से कई सालों से प्यार करता था व शादी करना चाहते था। लेकिन, इस रिश्ते से लड़की के परिजन खुश नहीं थे। लिहाजा वे इस रिश्ते को आगे बढ़ाने से मुकर रहे थे। जिसके बाद लड़की व लड़का दोनों ने महाराजगंज थाने में बाबा थानेश्वरनाथ मंदिर में शादी कर ली। जानकारी के अनुसार गया जिले के शंकर बिगहा निवासी राहुल कुमार भारती सीवान के जीबी नगर थाने में पदस्थापित है। वहीं गया की ही गोरहन निवासी जितेंद्र सिंह की पुत्री तब्बू से कई सालों से प्यार करते थे। प्यार जब परवान चढ़ा तो दोनों ने एक दूसरे के साथ रहने का फैसला किया। जब तब्बू के परिजनों को इस बात की भनक लगी तो वो इस रिश्ते को नामंजुर कर दिया। इसी बीच तब्बू के परिजन किसी दूसरे शादी करना चाहते थे। जब दूसरी जगह शादी की बात तब्बू को पता चली तो वह गया से सीवान अपने प्रेमी के पास पहुंची और दूसरी जगह शादी होने की बात बताई। जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया और थाना परिसर में ही शादी रचा ली। एसआई के साथ तब्बू के विवाह रचाने की सूचना मिलते ही उसके परिजन जीबीनगर थाने पहुंचे और इस शादी का जमकर विरोध किया। तब्बू के परिजनों ने थानेदार और एसपी से मामले की शिकायत भी की। तब्बू के पिता ने कहा कि जब पुलिस ही लड़की को बहला फुसला कर शादी करने लगेगी तो किसी भी पिता को पुलिस से भरोसा उठ जाएगा। वहीं शादी होने के बाद भी परीजन तब्बू से मिलने की जिद पर अड़े हैं। वहीं परिजनों ने पुलिस पर भी कई गंभीर आरोप लगाए।