pic credit- google

Published on December 30, 2021 1:53 pm by MaiBihar Media


नेताओं के वादे आपने कई तरहे से सुने होंगे। लोगों को तरह-तरह के सपने दिखाए जाते है पर अबतक आपने ऐसा वादा नहीं सुना होगा। आंध्र प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एस वीरराजू ने अपने राज्य के मतदाताओं से ऐसा वादा किया जिस पर विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अगर 2024 के विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी को एक करोड़ वोट मिलते हैं तो अच्छी शराब क्वालिटी की बोतल राज्य में मात्र 70 रुपए में लोगों को दी जाएगी। उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि राज्य सरकार अच्छे ब्रांड लेवल लगाकर घटिया शराब बेच रही है। आंध्र प्रदेश में एक करोड़ लोग शराब का सेवन करते हैं। आप 2024 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट दीजिए, हम 70 रुपए बेहतर क्वालिटी की शराब देंगे। अगर सरकार को अच्छा राजस्व मिला तो हम महज 50 रुपये में अच्छी वाली शराब की बोतल देंगे। उन्होंने कहा कि एक महीने में एक व्यक्ति औसतन 12,000 रुपए की शराब पीता है। मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की सरकार यही धन इकट्ठा करके लोगों को योजना के नाम पर वापस दे रही है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.