Published on December 30, 2021 3:15 pm by MaiBihar Media
कुचायकोट के बलथरी चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम वाहनों की जांच कर रही थी। जांच के दौरान एक ट्रक को रोका गया। गहना से वाहन की जांच की गई तो 15, 680 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप मिला। धंधेबजों ने कफ सिरप को क्रॉकरी के बीच छुपाकर भेज रहे थे। वहीं पुलिस ने ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अधिकारियों के मुताबित जब्त की गई कफ सिरप की कीमत लगभग 27 लाख रुपए आंकी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की एक टीम सुबह वाहनों की जांच कर रही थी। इस क्रम में उत्तर प्रदेश के तरफ से आ रहे एक ट्रक को रोककर जब उत्पाद विभाग की टीम तलाशी ली तो ट्रक से 150 कार्टन में रखा 15680 बोतल कफ सिरप देखने को मिली। जांच पड़ताल में यह बात सामने आई कि जब्त की गई सिरप बिहार में प्रतिबंधित है। इस मामले में पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार ट्रक चालक उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले का रहने वाला बताया जाता है। जांच पड़ताल में यह बात सामने आई कि जब्त की गई कफ सिरप उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से लाई जा रही थी और इसे आसाम में डिलिवरी करनी थी। ड्रग इंस्पेक्टर के द्वारा जांच कर रिपोर्ट दिए जाने के बाद उत्पाद विभाग ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गिरफ्तार ट्रक चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।