Published on December 30, 2021 3:46 pm by MaiBihar Media
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शराब पीना मौलिक अधिकार नहीं है। अपने काे बहुत काबिल मानने वाले कुछ लोग शराबबंदी व मेरा विरोध कर रहे है। यह बातें मुख्यमंत्री ने समाज सुधार अभियान के दौरान मुजफ्फरपुर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने जीविका दीदीयों से कहा कि वे इन सबके खिलाफ निरंतर अभियान चलाते रहें। उन्होंने पुलिस-प्रशासन को निर्देश दिया-’इस काम में जीविका दीदीयों को पूरी करें ताकि इस अभियान को सफलता मिले। वहीं लोगाें को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सब लोग सही रास्ते पर नहीं रह सकते, कुछ तो गड़बड़ करेंगे ही। ऐसों लोगाें पर हमारी गंभीर नजर है। वहीं जीविका दीदी रूबीना खातून ने महिलाओं के बूते अपने इलाके में की गई शराबबंदी के बारे में विस्तर से बताया। जीविका दीदी ने कहा कि नेपाल से नदी के रास्ते मछली या सामान के बहाने शराब लाकर ईंख के खेत में धंधेबाज पिलाते थे। हमने मिलकर इसे रोका। वहीं मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा-सीमावर्ती इलाकों पर और ऐसे तरीकों पर खास नजर रखें। पहले कॉल सेंटर में औसतन 70-80 कॉल रोज दिन आते थे। अब 190 से 200 कॉल आ रहे हैं। जिसे जहां भी गड़बड़ी दिखे, कॉल सेंटर में फोन करे, आपका नाम गुप्त रहेगा; पुलिस फौरन कार्रवाई करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा-शराब के खिलाफ अभी के अभियान में अब तक 75,300 छापेमारी की गई है। 11,370 मामले दर्ज किए गए है। 13 हजार अभियुक्त गिरफ्तार हुए। एक लाख 89 हजार लीटर देसी व तीन लाख 24 हजार लीटर विदेशी शराब जब्त की गई। 1788 गाड़ियां जब्त हुईं।