Published on December 30, 2021 1:32 pm by MaiBihar Media
धर्म संसद का मामला फिलहाल काफी गरमाता हुआ नजर आ रहा है। भड़काऊ भाषण देने को लेकर पुलिस ने भी अपनी कार्रवाई को तेज कर दिया है। इसी कड़ी में उत्तराखंड पुलिस ने हरिद्वार धर्म संसद में धर्म विशेष के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोपी जितेंद्र नारायण त्यागी और साध्वी अन्नपूर्णा को नाेटिस भेजा है। वहीं जितेंद्र नारायण त्यागी और साध्वी अन्नपूर्णा को पुलिस ने पूछताछ के लिए पेश हाेने काे कहा है। पुलिस के अधिकारियों ने इस मामले को लेकर बताया कि भड़काऊ भाषण देने के आरोप में हरिद्वार कोतवाली थाने के एसएचओ के द्वारा पेशी का नोटिस भेजा गया है है। साथ ही धर्मदास को भी नोटिस भेजा जा सकता है। वह तीसरे नामजद आरोपी हैं।’ इस बीच, धर्म संसद के आयोजकों की कोर कमेटी के मंगलवार को पुलिस को एक आवेदन सौंपा था। इसमें एक अज्ञात मौलाना पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया गया था। फिलहाल ये ममाला राजनितिक गलियाराें में काफी गरमाया हुआ है।
कालीचरण पर भी मुकदमा दर्ज
वहीं महाराष्ट्र पुलिस ने पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भड़काऊ भाषण देने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में कालीचरण, मिलिंद एकबोटे और चार अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। 19 दिसंबर को हुए कार्यक्रम में कालीचरण, एकबोटे, दिगेंद्र कुमार और अन्य लोग शामिल हुए थे।