Published on December 25, 2021 11:39 am by MaiBihar Media
यूपी में चुनावी रंग जोरों पर है। सभी पार्टियां जोर आजमाइश में जुट गई है। नेता अपनी नइया पार लगाने के लिए कई पार्टियों से हाथ मिला रहे हैं। इसी कड़ी में हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (से.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और वीआईपी के अध्यक्ष व मंत्री मुकेश सहनी ने एक दूसरे का हाथ थाम लिया है। दोनों अब गठबंधन बनाकर यूपी में चुनाव लड़ेंगे। जीतन राम मांझी के आवास पर नेताओं की बंद कमरे में मुलाकात हुई।
पूर्व सीएम ने कहा- जल्द देखने को मिलेगा परिणाम
करीब डेढ़ घंटे तक चली इस बैठक के बाद पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि मुकेश सहनी के साथ सार्थक बातचीत हुई। इसका परिणाम जल्द ही देखने को मिलेगा। हालांकि दोनों नेताओं ने कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे इसका खुलासा नहीं किया।
कई विवादित बयान दे रहे है पूर्व सीएम
मालूम हो कि बिहार के सीएम का सबसे प्रमुख शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू कराना है। दूसरी तरफ मांझी इसको लेकर लगातार विवादित बयान दे रहे हैं। मांझी ने बैठक के बाद यह स्पष्ट नहीं किया कि सरकार के किन-किन कामों को लेकर वीआईपी के नेता मुकेश सहनी के साथ उनकी चर्चा हुई।