Published on December 21, 2021 11:00 pm by MaiBihar Media
पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर से देर शाम बड़ी खबर सामने आई। बताया जा रहा है कि मेदिनीपुर स्थित हल्दिया में मंगलवार को इंडियन ऑयल की रिफाइनरी में आग लग गई। आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई और 44 लोग घायल हो गए। इनमें से 37 को कोलकाता के एक अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक घायलों में सात की हालत नाजुक है। कंपनी ने बताया, मोटर स्पिरिट क्वालिटी यूनिट में शटडाउन का काम चल रहा था। तभी ड्रिलिंग के दौरान विस्फोट होने से आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि आग उस समय लगी जब मॉक ड्रिल के दौरान शटडाउन का काम चल रहा था।
वहीं, कंपनी ने बताया कि आग की घटना मॉक ड्रिल के बाद हुई। मॉक ड्रिल सही तरीके से हो गया था। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के कैंपस के भीतर दमकल की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। कंपनी ने आग लगने की घटना की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय प्रशासन भी अपने स्तर पर मामले की जांच कर रहा है।