Published on December 20, 2021 10:43 pm by MaiBihar Media
ओमिक्रॉन के खतरे के बीच सरकार ने कोरोना के प्रोटोकॉल को कड़ाई से लागू करने का आदेश हाल में जारी किया था। हालांकि लोग है कि मानने का नाम नहीं ले रहे हैं। खबर है कि मैरवा प्रखंड के चुपचुपवा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने आए यूपी के तीन लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए गये। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और आमलोगों में खलबली मच गई है। आनन-फानन में जांच की दस्ता मैरवा पहुंची और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मैरवा में जिस घर में शादी थी, उसके परिजन तथा शादी समारोह में शामिल होने वाले 55 लोगों की जांच करायी।
मिली जानकारी के मुताबिक रैपिड एंटीजन किट से हुई जांच में सभी लोग निगेटिव पाए गए हैं। हालांकि निगेटिव पाए गए लोगों की कन्फर्म जांच कराई जा रही है। इसके लिए इन सभी 55 लोगों का सैंपल लेकर आरटीपीसीआर जांच कराने के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। इस सैंपल की जांच होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि इन सभी में कोरोना वायरस का लक्षण है या नहीं है। शादी समारोह में शामिल होने वाले अन्य लोगों के भी अभी पहचान की जा रही है। जैसे-जैसे लोगों की पहचान होती जाएगी। वैसे-वैसे उसकी भी जांच कराई जाएगी। हालांकि सिविल सर्जन ने पहले ही अपील की है कि शादी समारोह में जितने लोग शामिल हुए थे, वे खुद आकर भी अपनी जांच करा लें ताकि कोरोना वायरस के लक्षण से उन्हें बचाया जा सके। किसी के अंदर करोना वायरस का लक्षण पाया जाएगा तो तुरंत इलाज की व्यवस्था होगी। इससे दूसरे में फैलने से रोका जा सकेगा।
ओमिक्रोम वेरिएंट को लेकर अधिकारी अलर्ट
इधर कोरोना वायरस की तीसरी लहर को देखते हुए जिले में जांच की गति भी बढ़ा दी गई है। सीवान स्टेशन पर भी कैंप लगाकर ट्रेनों से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है। हालांकि ट्रेनों से उतरने वाले कई लोग अभी भी बिना जांच कराएं घर चले जा रहे हैं। जांच टीम में शामिल कर्मियों द्वारा उन्हें जांच के लिए अनुरोध करने के बावजूद भी कई यात्री नजर अंदाज कर रहे हैं। इस को ध्यान में रखते हुए सिविल सर्जन में बाहर से आने वाले लोगों के परिजनों से अनुरोध किया है कि वे अपने परिजनों की जांच हर हाल में कराएं।
आपको बता दें कि मैरवा पहुंचे तीनों संक्रमित मरीज यूपी के देवरिया जिले के भटनी थाने के भाटी गांव के है, सभी का इलाज यूपी में ही चल रहा है। वे लोग यूपी के रहने वाले थे। इसलिए, सदर अस्पताल से उसके परिजन तीनों को लेकर यूपी चले गए। उनका कहना था कि वहां इलाज कराने में आसानी होगी। मरीजों के जाने के साथ ही सिविल सर्जन ने बताया कि इन तीनों के पॉजिटिव होने के मामले की जानकारी गोरखपुर में स्वास्थ्य विभाग को दे दी गई है।ताकि वे अपने स्तर से इसकी इलाज की व्यवस्था कर सके।