Published on December 20, 2021 9:21 pm by MaiBihar Media
‘पनामा पेपर्स’ लीक मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर में पेश अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन हुईं। मालूम हो कि ऐश्वर्या के पति अभिषेक से पहले पूछताछ की जा चुकी है। वहीं, सूत्रों का कहन है कि अमिताभ बच्चन से भी पूछताछ की जा सकती है। दरअसल, पनामा पेपर्स में अमिताभ के नाम चार कंपनियां चलती थी, जिसमें एक की डायरेक्टर ऐश्वर्या राय थी। कंपनी 2005 में खुली और 2008 में बंद हो गई थी।
अमिताभ बच्चन इस मामले में नाम सामने आने के बाद सफाई दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि मेरी जिन चार कथित कंपनियों का जिक्र है उनके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में कभी नहीं रहा। मैंने सारे टैक्स नियम से चुकाए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अभिषेक बच्चन को एक कंपनी का डायरेक्टर बनाया गया था। ऐश्वर्या भी एक कंपनी की शेयर होल्डर थीं और इस कंपनी को 2008 में बंद कर दिया गया।
क्या है पनामा पेपर्स और कब हुआ था इसका खुलासा
खोजी पत्रकारों की अंतरराष्ट्रीय संस्था आईसीआईजे द्वारा पनामा की कानूनी फर्म मोसैक फोंसेका के रिकॉर्ड की जांच में दुनिया भर के अमीरों द्वारा कर बचाने के लिए टैक्स हेवन देशों में अपनी दौलत को छुपाने की खुलासा 2016 में किया था। पनामा पेपर्स नाम से जाने गए इस मामले में 193 देशों से जुड़े सेलिब्रिटी के नाम इसमें शामिल थे जिन्होंने कथित तौर पर देश से बाहर की कंपनियों में विदेशों में पैसा जमा किया था। भारत के पांच सौ लोगों के नाम आए थे जिनमें बच्चन परिवार का नाम भी था।
पैराडाइज पेपर्स में सामने आए 714 भारतीयों के नाम
पनामा पेपर लीक मामले में भारत से संबंधित लोगों के संबंध में कुल 20,078 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति का पता चला है। वहीं उसके बाद जारी हुए पैराडाइज पेपर्स में 714 भारतीयों के नाम थे। देखना दिलचस्प होगा कि अब पनामा पेपर्स में कौन-कौन बड़े सख्शियत का नाम सामने आता है।