Published on December 17, 2021 9:51 pm by MaiBihar Media
कर्नाटक विधानसभा में गुरुवार को दुष्कर्म पर भाजपा-कांग्रेस नेताओं के बीच उपाहास के मामले की चर्चा देशभर में हो रही है। दरअसल, स्पीकर विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी बारिश-बाढ़ से हुए नुकसान पर चर्चा जल्द खत्म करना चाहते थे, लेकिन विधायक समय बढ़ाने पर अड़े थे। इसी दौरान कांग्रेस रमेश कुमार ने विधानसभा स्पीकर से मुखातिब होकर कहा, “देखिए, एक कहावत है- जब दुष्कर्म टाला ना जा सके, तो इसका आनंद लो। ठीक इसी स्थिति में आप हो।’ उनकी इस बात पर स्पीकर मुस्कराकर रह गए थे।
हालांकि कांग्रेस की महिला विधायक अंजलि निंबालकर ने इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई। निंबालकर ने सोशल मीडिया पर लिखा, “सदन ऐसे घृणित और बेशर्म व्यवहार के लिए पूरे नारी समाज, हर मां, बहन और बेटी से माफी मांगे।’ कांग्रेस विधायक सौम्या रेड्डी ने भी रमेश के बयान की निंदा की थी।
कर्नाटक में कांग्रेस विधायक केआर रमेश कुमार विधानसभा में दुष्कर्म को लेकर दिए बयान को लेकर चौतरफा घिर गए हैं। हरतरफ विवादित बयान पर निंदा हो रही है। माफी मांगने के बावजूद भाजपा ने रमेश के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और कांग्रेस पार्टी को भी कठघरे में खड़ा किया है। वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने रमेश कुमार की आलोचना की है।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, प्रियंका गांधी वाड्रा में साहस है, तो पार्टी विधायक के खिलाफ कार्रवाई करें। कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने रमेश के बयान को शर्मनाक बताया है। उन्होंने कहा, यह समझ से बाहर है कि कोई ऐसे शब्द कैसे बोल सकता है। यह अक्षम्य है। दुष्कर्म एक जघन्य अपराध है। इधर, प्रियंका गांधी ने कहा है कि बयान बेहद शर्मनाक है। यह समझ से बाहर है कि कोई इस तरह के शब्द कैसे बोल सकता है, वे अक्षम्य हैं। रेप एक जघन्य अपराध है। पूर्ण विराम।
इससे पहले रमेश कुमार ने शुक्रवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने पर अपने बयान को लेकर माफी मांगी। कुमार ने कहा, “मैं अपना बचाव नहीं करूंगा। मैं सदन की कार्यवाही के दौरान अपनी बात के लिए माफी मांगता हूं।’ उन्होंने विधानसभा स्पीकर विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी से भी माफी मांगी। स्पीकर ने उनकी माफी मंजूर कर ली। कुछ महिला विधायक इस मुद्दे को उठाना चाहती थीं, लेकिन कागेरी ने इसकी अनुमति नहीं दी।