Published on December 13, 2021 9:35 pm by MaiBihar Media

भारत की हरनाज कौर संधू  मिस यूनिवर्स चुनी गई हैं। जीत की घोषणा के साथ ही संधू को मैक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स 2020 एंडिया मेजा ने हरनाज संधू को ताज पहनाया। वहीं, इस प्रतियोगिता में पैराग्वे की नादिया फेरेरा दूसरे और दक्षिण अफ्रीका की लालेला मसवाने तीसरे स्थान पर रहीं। बता दें कि 21 सालों बाद भारत की इस सुंदरी को यह खिताब मिला है। खिताब जीतने के बाद हरनाज ने कहा, “21 साल बाद ताज को भारत लाना गर्व का क्षण है। मेरी जीत की कामना और प्रार्थना करने वाले सभी लोगों को ढेर सारा प्यार।’

सुष्मिता सेन और लारा दत्ता के बाद खिताब जीतने वाली तीसरी भारतीय
मालूम हो कि अब तक दुनिया की दो सबसे बड़ी सौंदर्य प्रतियोगिताओं में भारत कुल नौ बार सफलता हासिल कर चुका है। भारत ने अब तक तीन बार मिस यूनिवर्स और छह बार मिस वर्ल्ड का खिताब जीता है। मिस यूनिवर्स में हरनाज कौर संधू से पहले 1994 में सुष्मिता सेन ने और 2000 में लारा दत्ता ने यह खिताब जीता था। दिलचस्प बात यह है कि हरनाज कौर संधू 21 वर्ष की है। ऐसे में लारा ने जब मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था, उसी साल हरनाज संधू पैदा हुई थीं। बताते चलें कि इजराइल के एलात में 70वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें 21 साल बाद यह ताज भारत के नाम सजा है।

यह भी पढ़ें   बक्सर : जमीन अधिग्रहण पर बवाल, ग्रामीणों ने पुलिस व पावर प्लांट पर किया हमला

कौन है हरनाज कौर संधू
आपको बता दें कि चंडीगढ़ की मॉडल हरनाज लोक प्रशासन में पीजी कर रही हैं। ब्यूटी पेजेंट में हरनाज 17 साल की उम्र से भाग ले रही हैं। 2019 में उन्होंने फेमिना मिस इंडिया पंजाब का खिताब जीतने के बाद फेमिना मिस इंडिया टॉप-12 में जगह बनाई। मॉडलिंग के अलावा पंजाबी फिल्मों ‘यारा दियां पू बारां’ और ‘बाई जी कुट्टांगे’ में भी उन्होंने काम किया है।

प्रतियोगिता के अंतिम राउंड में पूछा गया था कि युवा महिलाएं जो दबाव महसूस कर रही हैं, उससे निपटने के लिए उन्हें क्या सलाह देंगी। इस पर हरनाज का जवाब था, “युवा खुद पर भरोसा करें। आप अद्वितीय हैं और यही आपको सुंदर बनाता है। दूसरों के साथ खुद की तुलना करना बंद करें। बाहर आएं और खुद के लिए बात करें क्योंकि आप ही अपनी जिंदगी के लीडर हैं, आप ही खुद की आवाज हैं। मैंने खुद पर भरोसा किया इसलिए आज मैं यहां खड़ी हूं।’

यह भी पढ़ें   पैगम्बर साहब पर टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन करने वालों को देश से निकालेगा कुवैत
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.