Published on December 11, 2021 10:10 pm by MaiBihar Media
हाजीपुर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के दीपक शर्मा के मोतिहारी शहर के चांदमारी मोहल्ला स्थित पैतृक घर पर निगरानी की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान निगरानी को एलइओ के घर से करीब आधा दर्जन पासबुक व चेकबुक के अलावा कई प्लॉट के कागजात मिले है। बताया जा रहा है कि सभी जगहों से मिले कागजात व कैश की गिनती के बाद ही पुरी तरह बरामदगी की सूचना दी जाएगी। टीम सभी कागजातों से उसकी संपति का आकलन करने में जुटी है। वैसे निगरानी की टीम ने बताया कि पटना व मोतिहारी में हुई छापेमारी के क्रम में अबतक मिले कागजातों के आकलंन के अनुसार दो करोड़ से अधिक कैश व दो करोड़ के आभूषण व प्लॉट मिले हैं। हैरान करने वाली बात यह रही कि कैश की गिनती के लिए अधिकारियों को मशीन तक मंगवानी पड़ गई।
निगरानी टीम ने घर के चप्पे-चप्पे की ली तलाशी
गौरतलब हो कि सुबह 11 बजे दीपक के घर पहुंची सात सदस्यीय निगरानी की टीम ने पांच बजे तक छापेमारी की। निगरानी की टीम ने घर के चप्पे-चप्पे को खंगाला। हालांकि इस दौरान श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के चांदमारी स्थित पैतृक घर से नकदी बरामद नहीं हुआ है। वहीं कई पासबुक बरामद किया गया है। निगरानी की टीम ने जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त किए गए दंडाधिकारी की मौजूदगी में छापेमारी की। बताया जाता है कि श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दीपक शर्मा के एमएस कॉलेज के समीप स्थित पैतृक आवास की पूरी तरह नाकेबंदी कर दी गई थी। छापेमारी के समय निगरानी की टीम के साथ नगर पुलिस व मोतिहारी पुलिस बल के जवान मौजूद थे। घर के चारों तरफ पुलिस को लगाया गया था।
क्यों हुई छापेमारी
आपको बता दें कि टीम का नेतृत्व मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के कन्हैया लाल कर रहे थे। टीम में दो अन्य डीएसपी संजय जायसवाल, डा. प्रसिद्ध आलम, इंस्पेक्टर अविनाश कुमार झा, विंध्याचल प्रसाद, सिकंदर प्रसाद आदि मौजूद थे। मौजूद अधिकारियों ने बताया कि यह छापेमारी निगरानी विभाग द्वारा इसलिए हुई क्योंकि निगरानी टीम को दीपक शर्मा के खिलाफ आय से अधिक संपति की शिकायत मिली थी। इसके आधार पर छापेमारी की गई है।