अररिया के फुलकाहा में मंगलवार की देर रात मवेशी चोरी करने पहुंचे एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। कानून को हाथ में लेते हुए ग्रामीणों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला। यह मॉब लिंचिंग की घटना से नरपतगंज प्रखंड भवानीपुर गांव में सुरसर बांध पर हुई। मृतक की पहचान कर ली गई है। घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।

क्या बोले अधिकारी
गौरतलब हो कि घटना की जानकारी मिलते ही फुलकाहा थानाध्यक्ष नगीना कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया। घटना के संबंध में फुलकाहा थानाध्यक्ष ने बताया की मृतक मवेशी चोर का आपराधिक इतिहास रहा है। इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। एसडीओ ने कहा कि किसी को कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए। अगर इस तरह की घटना हुई थी तो स्थानीय प्रशासन को सूचना देनी चाहिए थी। फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

घटना की जानकारी मिलने पर बुधवार की सुबह फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार अलबेला, नरपतगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह भी पहुंचे और मामले की जांच की। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान मो. सिद्दीक (50 ‌वर्ष) के रूप में हुई है। वह सुपौल जिला के कुशहर गांव का रहने वाला था।

यह भी पढ़ें   नालंदा में बैटरी चोरी के आरोप में पीट-पीटकर युवक को मार डाला

कब और कैसे घटी घटना
बताया जाता है कि शनिचर यादव के घर के दरवाजे पर गोहल घर से कुछ चोर भैंस चोरी कर ले जा रहे थे। इसी दौरान शनिचर की नींद खुल गई और उन्होंने शोर मचाया। उनके शोर मचाने पर ग्रामीण पहुंच गए और चोरों को घेर लिया। ग्रामीणों से घिरने के बाद चोरों ने डराने के लिए हवा में गोली चलाई पर ग्रामीणों ने हिम्मत नहीं हारी और एक चोर को पकड़ लिया और उसे पीट-पीटकर मार डाला। इस दौरान बाकी चोर मौका पाकर वहां से फरार हो गए।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.