Published on December 8, 2021 10:30 pm by MaiBihar Media

बिहार पंचायत चुनाव के दसवें चरण का चुनाव आज शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। दशवें चरण के चुनाव के दसवें चरण 34 जिलों के 53 प्रखंडों में वोटिंग कराई गई। पंचायत चुनाव के इस दसवें चरण में बुधवार को औसत 63.90 प्रतिशत वोटिंग हुई है। गया जिला में सबसे अधिक 75.76 प्रतिशत और भोजपुर में सबसे कम 46.03 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा।

अधिक जानकारी देते हुए राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार दसवें चरण में कुल 24816 पदों के लिए 93725 अभ्यर्थी मैदान में थे। इनमें 42953 पुरुष और 50772 महिला अभ्यर्थी हैं। आयोग के अनुसार मतदान के दौरान बायोमेट्रिक सिस्टम से सत्यापन नहीं होने के कारण 15199 वोटरों को वोटिंग करने से रोका गया। 382 बूथों से लाइव बेबकास्टिंग की गई।

यह भी पढ़ें   सीवान: वर्तमान मुखिया के समर्थक को दाब से काट डाला, चार की हालत गंभीर

राज्य निर्वाचन आयोग के कंट्रोल रूम में कुल 37 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिनमें ईवीएम खराब होने से संबंधित 7 और बोगस वोटिंग से संबंधित 4 शिकायतें प्राप्त हुईं। किशनगंज में पुनर्मतदान की अनुशंसा की गई है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.