Published on December 8, 2021 9:39 pm by MaiBihar Media
बुधवार को एक हेलिकॉप्टर क्रैश में भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, पत्नी मधुलिका समेत 13 लोगों की मौत हो गई। जिस MI-17 हेलिकॉप्टर में रावत सवार थे, उसे दुनिया के सबसे सेफ हेलिकॉप्टर्स में से एक माना जाता है। इसलिए क्रैश पर कुछ सवाल भी उठ रहे हैं। बता दें कि जनरल बिपिन रावत देश के पहले सीडीएस अध्यक्ष थे। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री व विपक्षी नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि पहले रक्षा अध्यक्ष के रूप में उन्होंने रक्षा सुधारों सहित सशस्त्र बलों से संबंधित विभिन्न आयामों पर काम किया और उनके आधुनिकीकरण में बहुत योगदान दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना से मैं बहुत दुखी हूं, जिसमें हमने जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के अन्य कर्मियों को खो दिया।उन्होंने अत्यंत कर्मठता से भारत की सेवा की. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जनरल रावत एक उत्कृष्ट सेनिक थे। एक सच्चे देशभक्त के रूप में उन्होंने सुरक्षा तंत्र और हमारे सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण में बहुत बड़ा योगदान दिया। रणनीतिक मामलों में उनकी दूरदृष्टि असाधारण थी. उनके निधन ने मुझे गहरा सदमा पहुंचाया है।’’
मोदी ने कहा कि भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष के रूप में उन्होंने रक्षा सुधारों सहित सशस्त्र बलों से संबंधित विभिन्न आयामों पर काम किया। उन्होंने कहा, ‘‘भारत कभी उनकी असाधारण सेवा को नहीं भूलेगा।’
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह ने भी जनरल के निधन पर दुख व्यक्त किया। उपराष्ट्रपति ने कहा कि वह चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी श्रीमती श्रीमती की दुखद मौत से गहरा स्तब्ध हैं।
मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने भी दिवंगत सीडीएस जनरल रावत को श्रद्धांजलि दी।
रक्षा मंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि तमिलनाडु में आज एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ। उनका असामयिक निधन हमारे सशस्त्र बलों और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर देश के लिए बहुत ही दुखद दिन क्योंकि हमने अपने सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी को एक बहुत ही दुखद दुर्घटना में खो दिया है। वह सबसे बहादुर सैनिकों में से एक थे, जिन्होंने अत्यंत भक्ति के साथ मातृभूमि की सेवा की है। उनके अनुकरणीय योगदान और प्रतिबद्धता को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। मुझे गहरा दुख हुआ है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि हेलीकॉप्टर क्रैश में चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल बिपिन रावत जी, उनकी धर्मपत्नी एवं अन्य 11 लोगों का निधन दुःखद। इस हादसे से मर्माहत हूं। जनरल रावत एक जिम्मेदार सैन्य प्रमुख, कर्तव्यपरायण अधिकारी एवं कुशल नेतृत्वकर्ता रहे। देश ने एक सच्चा सपूत खो दिया जिसकी भरपाई संभव नहीं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे उनकी आत्मा को शांति दें