Published on December 8, 2021 10:03 pm by MaiBihar Media
मुंगेर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तारापुर में संग्रामपुर के कटियारी पंचायत में स्थित महाने बीयर सिंचाई परियोजना का निरीक्षण करते हुए जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस से विस्तृत जानकारी प्राप्त की और परियोजना के जीर्णोद्धार का निर्देश दिया। उन्होंने महाने बीयर सिंचाई परियोजना के डैमेज पीलर, प्रोटेक्शन वॉल, बोल्डर पिचिंग, बेलहरवा महाने लिंक कैनाल के सुपर पैसेज को दुरुस्त कराते हुए गाद निकासी का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंचाई के अभाव में दर्जनों पंचायत के किसानों को खरीफ फसल पर ही निर्भर रहना पड़ता है। महाने बीयर सिंचाई परियोजना के पुनरुद्धार हो जाने से किसान रबी फसल की भी खेती कर सकेंगे। मालूम हो कि तारापुर विधानसभा उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी को मिली जीत के बाद जनता और कार्यकर्ताओं का आभार जताने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंगेर पहुंचे हुए थे।
निरीक्षण के उपरांत जन संवाद कार्यक्रम में लोगों से मिले। इस दौरान उन्होंने कई समस्याओं का निपटारा किया तो कई समस्याओं व शिकायतों तथा लोगों की मांगों को सुना और संबंधित विभाग के आलाधिकारियों को त्वरित निपटाने का आदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि किसी को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। सेवा करना हमारा धर्म है। इस दौरान उन्होंने इशारों में राजद को घेरा। लोगों से सवालिया लहजे में कहा-2005 के पहले बिहार की क्या स्थिति थी?
‘जन संवाद’ के दौरान नीतीश कुमार ने बिहार व मुंगेर के विकास के लिए किए गए, किए जा रहे कामों के बारे में लोगों को विस्तार से बताया। वहीं, लोगों ने मशहूर चित्रकार नंदलाल वासु के नाम पर कला शोध केंद्र की स्थापना से लेकर महिला कॉलेज तक की मांग की। नंदलाल वासु, हवेली खड़गपुर के रहने वाले थे। उनके नाम पर कला शोध केंद्र का शिलान्यास 2003 में हुआ था। लेकिन यह अभी तक नहीं बन पाया है। लोगों का कहना था कि टेटिया बंबर को पूर्ण थाना का दर्जा मिले।
इसी तरह तारापुर में फूड प्रोसेसिंग पार्क, ऑडिटोरियम हॉल, कृषि विज्ञान केंद्र के रूप में रिसर्च सेंटर की स्थापना, खड़गपुर में दलित छात्रों के लिए आवासीय विद्यालय, खाद की कमी दूर करने, खड़गपुर में स्टेडियम बनाने, असरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को दुरुस्त करने, खड़गपुर में व्यवहार न्यायालय शुरू करने जैसी मांग मुख्यमंत्री के सामने रखी गई।
अंत में कार्यकर्ताओं की बात सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनावी दौरे के दौरान मैंने वादा किया था कि कार्यकर्ताओं से मिलने आऊंगा। आप सबों ने चुनाव में बेहतरीन कार्य किया, जिसका परिणाम हुआ कि एनडीए प्रत्याशी की यहां जीत हुई, इसके लिए आप सभी धन्यवाद के पात्र हैं।