Published on December 7, 2021 10:13 pm by MaiBihar Media
मुजफ्फरपुर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार काे बाेचहां के दिवंगत विधायक मुसाफिर पासवान के श्राद्ध कर्म में शामिल हुए। उन्हाेंने दिवंगत विधायक को श्रद्धांजलि दी और इसके बाद उन्होंने नाजीरपुर स्थित आवासीय परिसर में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया मौके पर डिप्टी सीएम तारकिशाेर प्रसाद, मंत्री मुकेश सहनी, महेश्वर हजारी समेत कई विधायक एवं पूर्व विधायक माैजूद थे। बता दें कि मुख्यमंत्री के आगमन काे लेकर पुलिस लाइन से जीराे माइल अहियापुर तक चप्पे-चप्पे में पुलिस की तैनाती की गई थी। सड़काें की सफाई के साथ धूल से बचाव के लिए पानी का लगातार छिड़काव हाेता रहा।
गौरतलब हो कि बोचहां के दिवगंत विधायक के श्रद्धाकर्म में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री हेलीकाॅप्टर से साढ़े तीन बजे पुलिस लाइन स्थित मैदान में उतरे। वहां से गाड़ी से पूर्व विधायक के नाजीरपुर स्थित आवास पर पहुंचे। आवास पर पहुंचने पर वहां पहले से माैजूद पूर्व नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा, विधायक विजेंद्र चाैधरी, अनिल सहनी, पंकज मिश्रा, वधान पार्षद दिनेश सिंह, पूर्व विधायक बेबी कुमारी, केदार गुप्ता, दिवंगत विधायक मुसाफिर पासवान के पुत्र उमेश पासवान व अमर पासवान ने स्वागत किया।
कैंपस में बने बड़े पंडाल के सामने मंच के पास स्थापित पूर्व विधायक की प्रतिमा का मुख्यमंत्री ने अनावरण कर पुष्प अर्पित किया। फिर परिवार के सदस्याें के साथ 5 मिनट बैठे और फिर लाैट गए। हालंकि जैसे ही दिवगंत विधायक के यहां मुख्यमंत्री पहुंचे तो उन्हें स्टेज पर बुलाया गया और बोलने को कहा गया लेकिन उन्होंने बोलने से इनकार करते हुए साफ कहा कि ये भाषण देने का जगह नहीं है।