बिहार में चल रहे पंचायत चुनाव 11 चरणों में होना है। आखिरी चरण का चुनाव 12 दिसंबर को है। वहीं, अब तक नौ चरणों का चुनाव व परिणाम जारी किया जा चुका है। अब दसवे चरण का चुनाव आठ दिसंबर को होगा। इस क्रम में महाराजगंज व दरौंदा प्रखंड में दसवें चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर पंचायतों में चुनाव प्रचार प्रसार का शोर सोमवार को शाम पांच बजे थम जाएगा। दसवें चरण के तहत महाराजगंज प्रखंड के 16 पंचायत और दरौंदा प्रखंड 18 पंचायतों के मतदाता 8 दिसंबर बुधवार को अपना वोट डालेंगे और गांव की सरकार बनने के लिए वोट करेंगे। पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से और निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन,अनुमंडल प्रशासन सहित प्रखंड स्तर के अधिकारी और कर्मचारी लगे हुए है। अधिकारियों और कर्मियो द्वारा चुनाव की तैयारियों का अंतिम रूप दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें   पंचायत चुनाव में पुरुषों से अधिक महिलाओं ने किया मतदान, 3294 अभ्यर्थी जीते निर्विरोध

गौरतलब हो कि पंचायत आम चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से महाराजगंज प्रखंड में चुनाव की तिथि 8 दिसंबर निर्धारित की गयी है। पंचायत चुनाव शांति पूर्ण और स्वच्छ वातावरण में निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी है। दशवें चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को चुनाव प्रचार थम जाएगा।

बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि दरौंदा में सोमवार को संध्या तक प्रचार का अंतिम दिन है। इसके बाद अगर कोई प्रत्याशी आचार्य संहिता का उल्लंघन करता है तो उस पर विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।चुनाव प्रचार समाप्त होने के उपरांत प्रत्याशी बैनर-पोस्टर, लाउडस्पीकर आदि से प्रचार नहीं कर पाएंगे। चुनाव से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार करने वाले प्रत्याशियों को चुनाव आयोग के गाइडलाइन के अनुरूप ही मतदाता से संपर्क स्थापित कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें   सीवान : 4 दिन पहले नाइट टूर्नामेंट देखने निकले पसनौली गांव के युवक का मिला शव

आपको बता दें कि दरौंदा और महाराजगंज में आठ दिसंबर को पंचायत चुनाव होना है। इसको लेकर प्रखंड में तैयारियां जोरों पर है। बताते चलें कि प्रखंड में कुल 17 पंचायतों में 132446 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। मतदान करवाने के लिए कुल 238 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसका सत्यापन सेक्टर मजिस्ट्रेट के तरफ से किया जा चुका है।पंचायत चुनाव को लेकर कुल 412 पदों के लिए मतदान होने हैं। इसके लिए कुल 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। चुनावी सुरक्षा के मद्देनजर चाक-चौबंद प्रबंध किया गया है।मतगणना सीवान में 10 दिसंबर को होगा, जहां उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.