एक तरफ जहां कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन काे लेकर चिंताएं बढ़ रही है। वहीं, राहत भरी खबर देश के लिए आई है। पूरे देश में मिसाल के तौर पर हिमाचल प्रदेश को देखा जा रहा है। दरअसल हिमाचल ने ओमिक्रॉन के खतरे के बीच कोविड-19 से बचाव के लिए राज्य के सभी वयस्कों का टीकाकरण करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। यह दावा एक आधिकारिक प्रवक्ता ने शनिवार को किया।

शत्-प्रतिशत वैक्सीनेशन करने की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में वैक्सीन के लिए पात्र 53,86,393 वयस्कों को टीके की दूसरी खुराक दे दी गई है। प्रवक्ता ने बताया कि अपनी पूरी वयस्क आबादी को टीके की पहली खुराक देने के मामले में भी हिमाचल प्रदेश पहला राज्य था, जिसने यह उपलब्धि अगस्त महीने के आखिर में प्राप्त कर ली थी।

इस उपलब्धि के लिए बिलासपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कोविड-19 कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वहीं, देश में शनिवार काे दाे महीने के बाद एक बार फिर एक कराेड़ से ज्यादा वैक्सीन डाेज दी गईं। अब तक 1.27 कराेड़ से अधिक वैक्सीन डाेज दी जा चुकी हैं। इधर, ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइन्स जारी की है। जिसके अंतर्गत बाहर से आने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें   अलर्ट: ओमिक्रॉन से मुकाबले की तैयारी में जुटी सरकार, बनाई 6 टीमें
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.