Published on December 5, 2021 9:32 pm by MaiBihar Media
रक्सौल में एसएसबी की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। खबर है कि एसएसबी 47वीं बटालियन पंटोका के जवानों ने नेपाली नंबर के पिकअप से नेपाल से भारतीय सीमा में लाये जा रहे गांजा को जब्त कर लिया। बताया जा रहा है कि जब्त गांजा 41 लाख रुपए का आंका गया है। इस गांजे के साथ एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिससे एसएसबी की टीम आवश्यक पूछताछ कर रही है।
गांजा जब्त होने के बाद इसकी जानकारी एसएसबी 47 वीं वाहनी कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर नेपाल से नेपाली पिकअप वाहन से गांजा लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाले है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम गठित की गई। इस बीच जवानों ने तुमरिया टोला रक्सौल में नाका लगा रखी थी, जैसे ही पिकअप पहुची जवानों ने चारो तरफ से घेराबंदी कर दी और चालक को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर की।
जांच में पिकअप वाहन में बने गुप्त तहखाने में छुपाकर कर गांजा रखा गया था, जो 1 क्विंटल 17 किलो 600 ग्राम बताया जा रहा है। जिसे पुलिस ने बरामद किया है। बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित किमत 40 लाख 95 हजार आंकी जा रही है। कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा ने बताया कि कब्जे में लिए गए व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम विजय कुमार कुशवाहा (19) पता- ग्राम- जीतपुर परसवा, थाना परवानीपुर, जिला पर्सा नेपाल बताया है।