Published on December 4, 2021 8:38 pm by MaiBihar Media
उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 18 हजार करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। भाजपा की ओर से राज्य में चुनावी अभियान की शुरुआत मानी जा री है। दरअसल, इन दिनों प्रधानमंत्री की वहीं यात्राएं अधिक हो रही हैं। जहां पर चुनाव होने हैं। बता दें कि पांच राज्याें सहित उत्तराखंड में अगले साल के शुरू में चुनाव हाेने हैं।
आज उत्तराखंड पहुंचे प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार के दस साल के नुकसान की भरपाई के लिए देश में कनेक्टविटी का महायज्ञ चल रहा है। इसका एक यज्ञ आज देवभूमि में हो रहा है। आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर 100 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश के इरादे से देश आगे बढ़ रहा है। पीएम माेदी ने भाजपा की रैली में कहा कि बीते पांच साल में केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के विकास के लिए 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि मंजूर की है। विकास परियोजनाओं में 18 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा निवेश किए गए हैं।
पीएम ने पिछली सरकारों पर सेना का मनोबल गिराने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा, ‘पिछली सरकारों ने पहाड़ी सीमावर्ती इलाकों में इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम नहीं किया, जैसा उन्हें करना चाहिए था। यह इसी तरह से है जैसे उन्होंने हर स्तर पर सेना का मनोबल गिराने की कसम खाई हो। हमने वन रैंक, वन पेंशन लागू किया।’ उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। उन्होंने कहा, ‘कुछ राजनीतिक दलों द्वारा समाज में भेद करके सिर्फ एक तबके को, चाहे वो अपनी जाति का हो, किसी खास धर्म का हो या अपने छोटे से इलाके के दायरे का हो, इसी पर ध्यान देना यही प्रयास हुए हैं और उसमें ही उनको अपना वोट बैंक नजर आता है।
सड़क मार्ग से दिल्ली-देहरादून की दूरी ढाई घंटे में हाेगी तय
प्रधानमंत्री ने जिन परियाेजनाओं का शिलान्यास किया उनमें दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा शामिल है, जिसे लगभग 8300 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा। यह दिल्ली से देहरादून के बीच यात्रा के समय को छह घंटे से घटाकर लगभग ढाई घंटे कर देगा। इसमें हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, शामली, यमुनानगर, बागपत, मेरठ और बड़ौत से सम्पर्क के लिए सात प्रमुख इंटरचेंज होंगे। पीएम मोदी ने कहा, ‘2007 से 2014 के बीच सात साल में उत्तराखंड में केवल 288 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए गए। जबकि हमारी सरकार ने अपने सात साल में उत्तराखंड में 2 हजार किलोमीटर से अधिक लंबाई के राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया है।