Published on November 29, 2021 10:26 pm by MaiBihar Media
लखीसराय में सोमवार की सुबह एक ऑटो और बुलेट बाइक में टक्कर हो गई। इसी दौरान एक एंबुलेंस भी ऑटो को जोरदार टक्कर मारते हुए भाग निकली। इस हादसे में ऑटो में सवार आठ यात्री एवं बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इनमें से एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। बता दें कि लखीसराय के पिपरिया खर्रा चननिया गांव स्थित एनएच-80 पर घटित हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल सूर्यगढ़ा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। वहीं, मृतक की पहचान आदूपुर निवासी जगदीश पंडित के पुत्र जय नारायण पंडित के रूप में हुई। जबकि अमीर यादव, बंगाल के इंसान खां और संपन्न कुमार की हालत गंभीर है। मालूम हो कि घटना के वक्त मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
सोमवार की सुबह लखीसराय से सूर्यगढ़ा जा रही एक ऑटो की खर्रा चननिया गांव स्थित काली मंदिर के पास सूर्यगढ़ा से लखीसराय जा रहे तेज रफ्तार बुलेट सवार से टक्कर हो गई। इसी बीच सूर्यगढ़ा से लखीसराय जा रही एक एंबुलेंस ने सवारी भरी ऑटो में टक्कर मार दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और जख्मी काे सूर्यगढ़ा सीएचसी भेज दिया गया।