pic credit - google

Published on November 28, 2021 2:04 am by MaiBihar Media

क्रिकेट (Cricket): दूसरे दिन न्यूज़ीलैण्ड की टीम बल्लेबाज़ी में कुछ खास नहीं कर सकी। एक तरफ जहां आज न्यूज़ीलैण्ड का पहला विकेट 151 रन के स्कोर पर गिरा। तो वही पूरी टीम 296 रनो पर आल आउट हो गई। इससे पहले टीम इंडिया (Team India) ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 345 रन बनाये थे। भारत की ओर से अपना डेब्यू मैच खेल रहे श्रेयस अय्यर ने पहली पारी में 105 रनो की शतकीय पारी खेली थी। जबकि बेहतरीन बल्लेबाज़ी कर रही न्यूज़ीलैण्ड की सालामी जोड़ी के आउट होते ही टीम के बाकी बल्लेबाज़ 150 रन भी नहीं बना सके।

न्यूज़ीलैण्ड की टीम भारतीय गेन्दबाज़ो के सामने बौनी साबित हुई

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूज़ीलैण्ड ने बिना किसी नुकसान के 129 रन बनाये थे लेकिन जैसे ही आज का खेल शुरू हुआ न्यूज़ीलैण्ड की टीम भारतीय गेन्दबाज़ो के सामने बौनी साबित हुई। न्यूज़ीलैण्ड टीम के 151 रनो के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद विकेटों के पतन का सिलसिला जारी रहा। इस प्रकार पूरी टीम 296 के स्कोर पर आल आउट हो गई। वहीं, भारतीय टीम में भारत की ओर से अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए 62 रन देकर 5 विकेट झटके। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन आश्विन ने 3 तो रविंद्र जडेजा और उमेश यादव ने एक-एक विकेट लिए। 

यह भी पढ़ें   पटना : ऊर्जा स्टेडियम में आयोजित होगा पांच दिवसीय सरदार पटेल श्रद्धांजलि क्रिकेट कप
दूसरी पारी की शुरुआत में ही भारत को लगा पहला झटका

आज भारत को दूसरी पारी की शुरुआत में पहला झटका 2 रनो पर लगा। पहली पारी में 52 रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज़ शुभम गिल आज महज 1 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि,  भारत पहली पारी के आधार पर ही न्यूज़ीलैण्ड से 49 रनो से आगे है। अक्षर पटेल की जादुई गेंदबाज़ी ने इस मैच को जीतने की भारत की उम्मीदें और बढ़ा दी है। अब देखना होगा की टीम इंडिया कल के खेल में आगे कितना स्कोर बनाकर कीवी बल्लेबाज़ो को बैटिंग के लिए आमंत्रित करती है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.