Published on November 21, 2021 10:02 pm by MaiBihar Media

पंडित दीनदयाल उपाध्याय- गया रेलखंड स्थित कुदरा स्टेशन के समीप रविवार की सुबह लगभग 6 बजे अचानक पैसेंजर ट्रेन के चक्के में ब्रेक लग गया। जिससे ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। इस दौरान डाउन लाइन पर पूरी तरह से रेल सेवा बाधित हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन का चक्का पूरी तरह से जाम हो जाने के बाद ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई। सूचना मिलते ही कुदरा स्टेशन के अधिकारी व कर्मी फौरन मौके पर पहुंचे,  लेकिन ट्रेन के चक्के में ब्रेक लगने की समस्या को दूर नहीं कर सके। फिर रेल मंडल को सूचना दी गई। घंटे बाद पहुंचे एडीआरएम के साथ कई टेक्नीशियन पहुंचे। जाम को छुड़ाने के लिए मशक्कत करने लगे।

घंटो बाधित रहा डाउन लाइन पर यातायात  
मिली जानकारी के मुताबिक डाउन लाइन से गुजरने वाली कई मालगाड़ी गाड़ियां जहां-तहां स्टेशन व आउटरों पर रुकी रही। काफी देर बाद जहां- तहां खड़ी ट्रेनों को डाउनलाइन के रिवर्सिबल लाइन से गुजारा गया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के एडीआरएम के साथ टेक्नीशियन को आने के बाद ट्रेन के चक्कर में ब्रेक लगने की समस्या को दूर करने के लिए काफी मशक्कत किए, मगर समस्या यथावत बनी रही। किरान ट्रेन को खींचकर कुदरा स्टेशन के डाउन लाइन के लूपलाइन में खड़ी की गई। इस दौरान लगभग 5 घंटे तक डाउन लाइन पर यातायात बाधित रहा। ट्रेन में सवार सभी यात्रियों को कुदरा स्टेशन पर उतारा गया। इसके बाद डीडीयू स्टेशन से आई स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 3384 को फास्ट पैसेंजर बनाकर सभी यात्रियों को गया के लिए रवाना किया गया।

यह भी पढ़ें   छपरा : मशरक में शादी का उत्सव मातम में बदला, 4 महिलाओं को ट्रक ने कुचला, मौत

खबर है कि रविवार की सुबह पीजीएम फास्ट पैसेंजर ट्रेन गया रेलखंड स्थित कुदरा स्टेशन से लगभग 1 किलोमीटर पूरब चिलबिली गांव के समीप पहुंची थी कि अचानक उसके चक्कर में ब्रेक लग गया। ट्रेन के चालक व गार्ड चक्के में लगे ब्रेक को छुड़ाने की काफी कोशिश की, मगर ब्रेक छुटने का नाम नहीं ले रहा था। काफी मशक्कत करने के बाद ट्रेन चालक व गार्ड ने इसकी सूचना कुदरा स्टेशन के अधिकारियों को दी। काफी देर तक ट्रेन के खड़े रहने के बाद ट्रेन में सवार यात्री ट्रेन से उतरने लगे और ऑटो,बस, वाहन सवारी वाहनों से अपने गंतव्य की ओर रवाना होने लगे।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.