Published on November 21, 2021 10:34 pm by MaiBihar Media
बिहार में मुख्यमंत्री ने शराबबंदी और दहेजबंदी के लिए विगत साल बड़े स्तर पर अभियान चलाया, लेकिन कितना सफल हुआ यह सब आप सभी के सामने है। शराबबंदी से जहां लोगों की हुई मौत ने प्रदेश में सियासी हलचल मचा दिया। वहीं, दहेज से जुड़ा एक मामला प्रकाश में आया है। जहां बताया जा रहा है कि मशरक थाना क्षेत्र के हरपुरजान गांव में दहेज के लिए शादी नहीं हो पायी। वधु पक्ष वालों ने बताया कि पति ने दहेज नहीं देने पर बारात लाने से मना कर दिया। जिसकी मांग न पूरी होने पर दूल्हे और उसके परिवार ने रविवार को आने वाली बारात को दहेज में बाइक नहीं मिलने पर रोक लगा दी है। बता दें कि मामला मशरक थाना क्षेत्र के हरपुरजान गांव का है।
दुल्हन की मां ने बताया शादी कैंसल का वजह– बता दें कि दुल्हन गुड़िया की मां चन्द्रावती देवी ने लड़के वालों पर डेढ़ लाख रुपये दहेज में देने की बात बताई। वहीं, जबरदस्ती बारात के दिन ही बाइक की मांग कर बारात लाने से इंकार कर दिया। इस मामले में थाने की पुलिस को वधु पक्ष ने प्रार्थना पत्र लेकर लड़के वालों पर उचित कार्रवाई करने की मांग किया है।
ब्यूटी पार्लर से श्रृंगार कर घर लौटी बेटी को शादी कैंसिल का मिला संदेश
जानकारी के मुताबिक गुड़िया कुमारी पिता बृजेश राम मां चन्द्रावती देवी की शादी मशरक थाना क्षेत्र के ही लखनपुर गांव के जगलाल राम के पुत्र धर्मेंद्र राम से तय हुई थी और रविवार 21 नवम्बर की रात गुड़िया के दरवाजे बारात आनी हैं। जिसके स्वागत के लिए पूरी तैयारी चल रही हैं। गुड़िया भी ब्यूटी पार्लर से श्रृंगार कर विधि विधान में लगी थी, तभी गुड़िया के पिता के मोबाइल पर लड़के के पिता के द्वारा फोन पर बाइक नहीं मिलने पर शादी कैंसिल करने की बात बताई। उन्होंने बताया कि बाइक दहेज में नहीं दी गई हैं। इसलिए बरात लेकर नहीं आएंगे।