Published on November 19, 2021 8:10 pm by MaiBihar Media

पाकिस्तान में साइबर क्राइम का एक मामला सामने आया है। पंजाब प्रांत की एक महिला विधायक का अपने कथित बॉयफ्रेंड के साथ अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है। इस महिला नेता का नाम सानियाआशिक है। सानिया आशिक ने 26 अक्टूबर को सरकार और केंद्रीय जांच एजेंसी के पास इस वीडियो के बारे में शिकायत दर्ज कराई थी। लंबी जांच के बाद पुलिस ने वीडियो लीक के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, एजेंसी ने अब तक इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया है। चलिए जानते हैं आखिर कौन है सानिया और क्या है मामला

क्या है विधायक सानिया का पक्ष 

यह भी पढ़ें   नालंदा : बेटा नहीं जना तो शराबी पति ने पीट-पीटकर पत्नी को मौत के घाट उतारा

चल रही मीडिया खबरों के मुताबिक पाकिस्तान टुडे’ अखबार से बातचीत में सानिया ने कहा- ‘कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर मेरा वीडियो वायरल किया है। इसके अलावा मेरी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल की गई हैं। इसके बाद से मुझे धमकी वाले फोन कॉल्स आ रहे हैं।’ इस पर एजेंसी ने कहा- ‘हमने नई एफआईआर दर्ज की है। सानिया आशिक को मिल रही धमकियों और प्रताड़ना के मामले में भी जांच की जाएगी।’

कौन हैं सानिया

सानिया आशिक पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज की सदस्य हैं और पंजाब पंजाब प्रांत के तक्षशिला विधानसभा क्षेत्र मेंबर ऑफ प्रोविंशियल हैं। सानिया नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज की बेहद करीबी मानी जाती हैं। वह पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को अलग-अलग मुद्दों पर घेरती रही हैं।

यह भी पढ़ें   छपरा : बदमाशों ने छात्र को सीने में मारी गोली, हालत गंभीर

इमरान सरकार से भी की शिकायत
26 अक्टूबर को सानिया आशिक ने फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी(एफआईए) के पास एक शिकायत दर्ज कराई थी। बाद में इसकी कॉपी सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की थी। सानिया का आरोप है कि सोशल मीडिया पर कई दिनों से एक अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें नजर आने वाली महिला उनकी तरह दिख रही है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि वीडियो में नजर आने वाली महिला सानिया आशिक ही हैं। विधायक ने इसकी शिकायत इमरान खान की केंद्र सरकार से भी की।  

मामले में की जा रही है जांच
 शिकायत के बाद पंजाब प्रांत की पुलिस और एफआईए ने जांच शुरू की। करीब तीन हफ्ते चली और जांच के बाद एफआईए ने लाहौर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात यह है कि पुलिस ने इसकी पहचान उजागर नहीं की। ये भी नहीं बताया कि वीडियो में नजर आ रही महिला सानिया आशिक है या कोई और। सिर्फ व्यक्ति की गिरफ्तारी की जानकारी दी गई है।

यह भी पढ़ें   मुजफ्फरपुर : अस्पताल में बंदी की मौत, परिजनों ने कहा- पुलिस की पिटाई से गयी जान
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.