Published on November 18, 2021 9:43 pm by MaiBihar Media

बॉलीवुड इंडस्ट्री की बबली एक्ट्रेस के नाम से मशहूर प्रीति जिंटा के घर खुशियों ने दस्तक दी है। खबर है कि एक्ट्रेस के घऱ किलकारियां गूंज उठी हैं। प्रीति जिंटा दो जुड़वा बच्चों की मां बन गई है। अपनी जिंदगी के इस सबसे खुबसुरत लम्हों को प्रीति ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जानकारी दी है। साथ ही एक फोटो भी शेयर किया है। 

प्रीति ने अपने दोनों बच्चों का नाम भी बताया

इंस्ट पर इसकी जानकारी देते हुए प्रीति जिंटा अपनी एक फोटो भी डाला है। इस फोटो में प्रीति जिंटा अपने हसबैंड के साथ नजर आ रही है। साथ ही प्रीति ने अपने पोस्ट में लिखा है कि मैं आज आप सभी के साथ हमारी अमेजिंग न्यूज शेयर करना चाहती हूं। मैं और जीन बहुत ज्यादा खुश हैं। हमारे दिलों में बहुत ज्यादा ग्रेटिट्यूड और प्यार भर गया है, क्योंकि हमारे घऱ में दो जुड़वां बच्चों Jai Zinta Goodenough और Gia Zinta Goodenough ने जन्म लिया है।  

यह भी पढ़ें   कैटरीना-विक्की की शादी हुई संपन्न, देखें तस्वीरें
सरोगेट तरीके से हुआ दोनों बच्चों का जन्म  

आगे प्रीति जिंटा ने अपनी पोस्ट में लिखा कि हम अपनी जिंदगी के नए फेज को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं। हमारी इनक्रेडिबल जर्नी का हिस्सा बनने के लिए सभी डॉक्टर्स, नर्स और हमारी सरोगेट का दिल से बहुत शुक्रिया। सभी को बहुत सारा प्यार।

क्या होता है सरोगेट

सरोगेट का मतलब है, दूसरे के बच्चे को अपनी कोख में पालना। इसके लिए सरोगेट मदर पैसे चार्ज करती है। दंपती की ओर से सरोगेट मदर की प्रेग्नेंसी के दौरान स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखना और सारे खर्च की जिम्मेदारी लेना दंपती के हिस्से होता है। स्पष्ट है कि किसी महिला की कोख किराये पर ली जाती है।

यह भी पढ़ें   मां ने खाना बनाने के लिए डांटा तो बेटी ने फांसी लगा कर दे दी जान

पारंपरिक सरोगेसी में किराये पर ली गई कोख में पिता का स्पर्म महिला के एग्स से मैच कराया जाता है।  इस विधि में पिता का स्पर्म और मां के एग्स को मेल टेस्ट ट्यूब के जरिए सेरोगेट मदर के गर्भाशय में प्रत्यारोपित किया जाता है। इससे जो बच्चा पैदा होता है, उसका जे​नेटिक संबंध दोनों से होता है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.