PIC CREDIT - GOOGLE

Published on November 16, 2021 10:51 pm by MaiBihar Media

दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के परिवार वालों पर फिर एक बार दुख का पहाड़ टूट गया है। दरअसल, तेज रफ्तार सुमो और सामने से आ रही गैस सिलेंडर लदी ट्रक की भीषण टक्कर से छह लोगों की मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह एनएच 333ए सिकंदरा शेखपुरा मुख्य मार्ग पर लखीसराय के हलसी थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के समीप घटी। इस हादसे में जख्मी चार अन्य लोगों को पहले सिकंदरा अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। बाद में दो लोगों को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच, पटना और दो लोगों को जमुई रेफर कर दिया गया है।

हादसे की सूचना मिलते ही लखीसराय एसपी, हलसी थानाध्यक्ष, सिकंदरा थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक सहित अन्य घटनास्थल पर पहुंचे। जेसीबी की मदद से दुर्घटनाग्रस्त सूमो को सड़क से साइट कर आवाजाही को सुचारू किया गया। वहीं, हादसे की सूचना पर सुशांत के बहनोई एडीजी ओमप्रकाश सिंह, और रिश्तेदार सूबे के वन पर्यावरण मंत्री नीरज सिंह बबलू भंडरा पहुंचे। सूचना पाकर पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव भी पीड़ित परिवार से मिलने भंडरा गांव पहुंचे।

यह भी पढ़ें   गोपालगंज : मोहर्रम जुलूस के दौरान बड़ा हादसा, करंट लगने से करीब 10 लोग झुलसे

मृतकों की पहचान सुशांत सिंह राजपुत के रिश्तेदार व ड्राइवर को रूप में हुई। सभी लोग दाह संस्कार से वापस सुमो पर सवार होकर पटना से लौट रहे थे। इसी दौरान पिपरा गांव के पास चालक को झपकी आने लगी। जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। सूमो पर कुल 10 लोग सवार थे। सूमो के पिछली सीट पर बैठे चार सवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद सूमो गोल्ड पर बैठे चार लोगों का शव सड़क पर बिखर गया जबकि चालक सहित दो लोग का शव सूमो में एक घंटे तक फंसा रह गया जिसे कड़ी मशक्कत के बाद वाहन को काटकर निकाला गया।

सुशांत के बहनोई और हरियाणा के एडीजीपी मुख्यालय ओम प्रकाश सिंह के बहनोई जमुई के खैरा थाना क्षेत्र के भंडरा निवासी लालजीत सिंह, भांजा अमित शेखर सिंह उर्फ निमानी, दूसरा भांजा रामचंद्र सिंह, बड़ी भांजी देवी सिंह, और मृतक लालजीत सिंह की भांजी डेजी उर्फ अनिता कुमारी और टाउन थाना क्षेत्र के सौनपे गांव निवासी चालक प्रीतम कुमार सिंह के रूप में हुई। मालूम हो कि लालजीत सिंह की बीमार पत्नी गीता देवी की रविवार को इलाज के दौरान ही पटना में मौत हो गई थी। परिवार के सभी लोग पटना पहुंचकर शव का दाह संस्कार वापस जमुई लौट रहे थे। इसी दौरान पिपरा के समीप मंगलवार सुबह यह दर्दनाक हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें   नालंदा : मूर्ति विसर्जन के दौरान पांच बच्चे डूबे, तीन की मौत

घायलों की पहचान लालजीत सिंह के बड़े पुत्र अमित शेखर के ससुर नवडीहा गांव निवासी बाल्मीकि सिंह और उनके पुत्र प्रशांत कुमार के रूप में हुई। दो अन्य जख्मी की पहचान लालजीत सिंह के बहनोई चौहानडीह गांव निवासी बालमुकुंद सिंह और उनके पुत्र दिलखुश कुमार के रूप हुई है। बाल्मिकी और प्रशांत का पटना में जबकि बालमुकुंद और दिलखुश का जमुई में इलाज चल रहा है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.