PIC CREDIT GOOGLE

Published on November 16, 2021 11:04 pm by MaiBihar Media

जन अधिकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शुक्रवार को पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर कथित तौर पर 65 शराब माफियाओं की सूची जारी किया। साथ ही सभी पर सरकार से कार्रवाई की मांग की। पप्पू यादव ने कहा कि राज्य सरकार सूबे में शराबबंदी कानून को लागू कराने में पूरी तरह विफल है। नेता और पुलिस के संरक्षण में खुलेआम जहरीली शराब बिक रही है। पप्पू यादव ने शराब कांड को लेकर विपक्ष पर भी तीखा हमला बोला। वहीं, उन्होंने विपक्ष पर सवाल उठाया कि बिहार का विपक्ष सड़कों पर क्यों नहीं उतरता है?

विपक्षी नेता होंगे गिरफ्तार बोले पप्पू यादव
पप्पू यादव ने कहा कि विपक्ष सिर्फ ट्विटर पर ही क्यों सक्रिय रहता है। विपक्ष का चरित्र भगोड़ा है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष के नेता शराब माफियाओं के साथ चलते हैं। शराब का पैसा विपक्ष के घर में जाता है। विपक्ष की भूमिका संदिग्ध है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष से ज्यादा विपक्ष के लोग शराब के खेल में शामिल हैं। पप्पू यादव ने यह भी दावा किया कि आने वाले दिनों में शराब के मामले में मुख्य विपक्ष के बहुत सारे लोग गिरफ्तार होंगे।

यह भी पढ़ें   अवैध बालू खनन पर लगे रोक, सख्त व पारदर्शी खनन कानून बने : संदीप सौरभ

पक्ष-विपक्ष में सांठ-गांठ
पप्पू यादव ने कहा कि सूबे में जहरीली शराब से 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी और पूरे मामले में कार्रवाई के नाम पर सरकार खानापूर्ति की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के बड़े नेता शामिल हैं। इस मामले में सभी पक्षों की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। पप्पू ने यह भी आरोप लगाया कि लगभग जनप्रतिनिधि अपना पैसा शराब में इंवेस्ट किए हुए हैं। छोटे पुलिस पदाधिकारियों को सस्पेंड कर कार्रवाई के नाम पर सरकार खानापूर्ति कर रही है। मालूम हो कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब पक्ष और विपक्ष के बीच सांठ-गांठ की बात पप्पू या अन्य नेताओं ने की हो। हालांकि देखना होगा कि पप्पू यादव द्वारा जारी सूची पर सरकार का अगला कदम क्या होता है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.