dlahan

Published on November 5, 2021 9:26 pm by MaiBihar Media

किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए सरकार के तरफ से हरसंभव प्रयास किया जा रहा इसके लिए सरकार दलहनी व तिलहनी फसलों की खेती का बढ़ावा दे रही है। इन नकदी फसलों के उत्पादन के लिए किसान आकर्षित हो, इसके लिए विभाग ने बीज वितरण का एक नया कार्यक्रम भी शुरू किया है। साथ ही दलहनी और तिलहनी फसलों की खेती के लिए किसानों को मिनी किट भी उपलब्ध कराने की कार्ययोजना तैयार की गई है। इसमें अधिक उत्पादन देने वाले किस्मों के बीज तो होंगे ही, उसमें बीज को ट्रीट करने वाले केमिकल भी होंगे। खास बात यह है कि यह सुविधा बिल्कुल नि: शुल्क होगी।

किसानों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

यह भी पढ़ें   बेगूसराय के किसान अब उड़ाएंगे ड्रोन, फसलों की करेंगे हिफाजत

गौरतलब हो कि जहानबाद समेत कई इलाकों में दो दशक पहले तक दलहन की खेती बड़े पैमाने पर होती थी। उस समय मूंग, मसूर व अरहर की खेती बड़े पैमाने पर होती थी। हाल के वर्षों में किसानों की रुझान मक्का खेती की ओर अग्रसर हुआ है। इसके कारण दलहन की खेती का रकवा तेजी से घटा है। मक्का, धान के साथ दलहन की खेती को बढ़ावा दिए जाने को लेकर विभाग किसानों को जागरूक कर रहा है।

खबर यह भी है कि जिले की उपजाऊ जमीन को लेकर विभाग जैविक खेती के माध्यम से दलहन की पैदावार बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है। इसके लिए कृषि विभाग द्वारा जिले में दलहन और तिलहन की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों की सूची तैयार करने के साथ ही किसानों को प्रशिक्षण देने की कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

यह भी पढ़ें   बिहार के 29 जिले बाढ़ग्रस्त, सीवान को भी किया गया है शामिल

इस बाबत जहानाबाद जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि विभाग का लक्ष्य है कि इस योजना के नए बीज का अधिक से अधिक प्रयोग करा कर उत्पादन और उत्पादकता दोनों बढ़ाई जाए। दलहन की खेती से मिट्टी को पोषक तत्व भी अधिक मिलते हैं। इससे अन्य फसलों के उत्पादन में भी लाभ मिलता है। दाल और तेल की कीमत बाजार में लगातार बढ़ रही है। ऐसे में दलहन और तिलहन की खेती को बढ़ावा मिलने से किसानों को आर्थिक लाभ होगा। साथ ही उपभोक्ताओं को भी उचित कीमत पर दाल और तेल की उपलब्धता होगी।

भूमी को किया जा रहा है चिह्नित

यह भी पढ़ें   तीनों कृषि कानून रद करने की घोषणा करने वाले प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में आंदोलन शब्द से बनाई दूरी

आपको बता दें कि यह योजना न सिर्फ जहानाबाद के लिए है बल्कि योजना के तहत नजरी नक्शा के सहारे दलहन खेती के लिए उपयुक्त खेती योग्य भूमि को चिह्नित करने की प्रक्रिया चल रही है। रबी मौसम में दलहन और तिलहन खेती का रकबा बढ़ने की संभावना है। विभाग द्वारा मुख्यालय स्तर से बीज आवंटित होने पर किसानों को अनुदानित दर पर दलहन और तिलहन की खेती के लिए बीज मुहैया कराया जाएगा।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.