Published on November 5, 2021 9:09 pm by MaiBihar Media
गोपालगंज जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बताया जा रहा है कि फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनाने के मामले में मुखिया प्रत्याशी के पति व देवर सहित 6 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में पुलिस के रडार पर आधा दर्जन लोग है। मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है और जांच में जुट गई है। गौरतलब हो कि फर्जी आईडी बनाने का संबंध तीन नवबंर को होने पंचायत चुनाव में अपने मुखिया प्रत्याशी के पति लक्ष्मण चौधरी उसका भाई दिनेश यादव ने बड़ी संख्या में फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनवाकर अपने समर्थकों से फर्जी वोटिंग करा रहा था। जिसकी सूचना उचकागांव थाना के छोटा साखे पंचायत के मतदाताओं ने डीएम व एसपी को दी।
गिरफ्तार युवक ने खोला पोल तो कई आए गिरफ्त में
सूचना मिलने के बाद डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने इसे गंभीरता से लेते हुए नगर थाना के थानाध्यक्ष ललन कुमार राय को इसकी सूचना दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सेठू ने पुलिस को बताया कि मुखिया प्रत्याशी लक्ष्मण चौधरी और उसके भाई दिनेश यादव तथा उनके साथ आए कई लोगों ने फर्जी वोटर आईडी बनाने के लिए कहा था। जिसे वोट के दिन कुछ बनाकर दिनेश यादव को दिया गया था। दुसरे बार फर्जी वोटर आई कार्ड लेने आए दिनेश यादव पुलिस को देखकर भाग गया। जबकि कुछ स्थानीय लोग और पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
क्या बोले पुलिस अधिक्षक
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार युवक के निशान देही पर और लोगों की पहचान कर ली गई है। इस संबंध में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। तीन लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया गया है। दो दिनों के अंदर मुख्य आरोपी लक्ष्मण चौधरी और उसके भाई को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने माना कि यह बड़ी अपराध है। इस मामले में कौन कौन लोग शामिल है। उसकी कुडंली खोजी जा रही है।वहीं थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर ललन कुमार राय ने बताया कि पूरे मामले की कड़ी को पुलिस जोड़ने में लगी है। 6 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया जबकि आधा दर्जन लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है।
कैसे हुआ खुलासा
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरप्तार सोठू की तलाशी ली गई तो उसके पास से उचकागांव प्रखंड के छोटका साखे पंचायत के मध्य विद्यालय साखे रामदास छक्षिणी भाग मतदान केन्द्र पर फर्जी 18 वोटर आईडी पकड़ा गया जिसमें सभी वोटर आडीकार्ड छोटका साखे गांव का पाया गया। जिसे उसी गांव के लक्ष्मण चौधरीर ने अपने भाई दिनेश यादव व अपने समर्थकों के साथ मिलीभगत कर फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनावाकर अपनी पत्नी को छोटका साखे पंचायत से मुखिया बनाकर उपयोग करने के लिए ले जा रहा था।
डीएम के निर्देश पर हुई पूरी कार्रवाई
डीएम के निर्देश पर पुलिस ने कोर्ट परिसर में फोटो स्टेट की दुकान चला रहे हरिशंकर यादव के दुकान पर छापेमारी कर हर बासा गांव के ज्योतिकेश उर्फ सेटू को फर्जी वोटर आईडी कार्ड के साथ धरदबोचा। सेटू के निशानदेही पर मुखिया प्रत्याशी के ममेरा भाई मांझा थाना के सहलादपुर गांव के मास्टरमाइंड बुलेट कुमार यादव को गिरफ्तार किया।