pic credit - google

Published on November 4, 2021 8:46 pm by MaiBihar Media

देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी दीपावली का उल्लास देखने को मिल रहा है। बाजारों से लेकर घर जगमगा उठा है। गांव हो या शहर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। नेता से लेकर अभिनेता तक दिवाली मनाने में जुटे हुए हैं। सुबह-सुबह से प्रधानमंत्री जम्मू में पहुंच सेनाओं के साथ दिवाली मना कर देश व दुनिया को बड़ा संदेश दिया। कोलकाता से लेकर पटना और दिल्ली में दिवाली की धूम खुब देखने को मिल रही हैं। इतना ही नहीं न्यूयॉर्क में पहली बार दिवाली की थीम वाले एनिमेशन से वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को सजाया गया और आतिशबाजी भी की गई। आईए देखते हैं विदेश और देशभर से आई दिवाली की उत्साह की तस्वीरें……………

Image
न्यूयॉर्क में पहली बार दिवाली
Image
आंध्र प्रदेश: विजयवाड़ा में लोगों ने पटाखे फोड़कर दिवाली का त्योहार मनाया।Image
Image
पश्चिम बंगाल: कोलकाता में काली पूजा के लिए अलग-अलग थीम पर तैयार किए गए हैं पंडाल
Image
असम: केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने डिब्रूगढ़ में अपने घर पर दीये जलाकर दिवाली का त्योहार मनाया।
Image
दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिवाली के मौके पर त्यागराज स्टेडियम में आयोजित दिवाली पूजन कार्यक्रम में पूजा की।
Image
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
This image has an empty alt attribute; its file name is Screenshot_1-2.png
छत्तीसगढ़: आईटीबीपी के जवानों ने राजनांदगांव में दिवाली मनाई।
Image
ओडिशा: आईटीआई बरहामपुर ने पर्यावरण संरक्षण और ई-वेस्ट कचरे के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक रोबोट तैयार किया है।
Image
विदेश में भी धूमधाम से मनाई गई दिवाली
Image
तेजप्रताप यादव ने दिवाली पर किया पूजा अर्चना
Image
दिल्ली: गुरुद्वारा बंगला साहिब के अवसर पर रोशन

अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि दिवाली का प्रकाश हमें याद दिलाए कि अंधकार से ज्ञान, ज्ञान और सच्चाई है। विभाजन से, एकता। निराशा से, आशा से। अमेरिका और दुनिया भर में मनाए जाने वाले हिंदुओं, सिखों, जैनियों और बौद्धों को – पीपुल्स हाउस से आपको दिवाली की शुभकामनाएं।

यह भी पढ़ें   'तीन काले कानूनों के खिलाफ और एमएसपी पर गारंटी कानून को लेकर है हमारी लड़ाई'
इसके अलावे कमला हेरिश और बोरिस जॉनसन ने भी दिवाली की शुभकामनाएं दी है।

आपको बता दें कि पिछले साल कोरोना के कारण दीपावली की खुशियां भी क्वारंटाइन हो गई थीं। न वो उल्लास ही था और न ही जोश। बीमारी के डर के बीच लोगों ने दीपावली पर सिर्फ खानापूर्ति की थी।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.