Published on November 3, 2021 10:02 pm by MaiBihar Media
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार सात दिन तक बढ़ोतरी के बाद मोदी सरकार ने बढते दामों से परेशान आम जनता को खासी राहत दी है। केंद्र सरकार ने दिवाली की पूर्व संध्या पर आम लोगों को बड़ा तोहफा दिया। महंगाई से राहत देने के लिए सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 5 रुपए और डीजल पर 10 रुपए प्रति लीटर घटाने की घोषणा की है। साथ ही केंद्र सरकार ने राज्यों से वैट घटाने को कहा है। बता दें कि कीमतों में कमी का फैसला गुरुवार से लागू हो जाएगा। पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 5 रुपए और डीजल पर 10 रुपए प्रति लीटर घटने से राज्यों में लगने वाले वैट में भी कमी आएगी। ऐसे में माना जा रहा है कि इससे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में और ज्यादा कम होंगी।
वित्त मंत्रालय ने पेट्रोल-डीजल के दामों में की कटौती की घोषणा
वित्त मंत्रालय ने बुधवार को कहा, सरकार ने यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि देश में ऊर्जा की कमी न हो। साथ ही पेट्रोल-डीजल जैसी हमारी जरूरतें पूरी करने के लिए पर्याप्त रूप से उपलब्ध हों। मंत्रालय ने कहा, हाल के महीनों में कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि का असर देश में भी हुआ है। अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाने का फैसला किया है। इससे खपत बढ़ेगी और मुद्रास्फीति कम रहेगी, जिससे आम लोगों को राहत मिलेगी। सरकार ने कहा, डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में पेट्रोल के मुकाबले दोगुनी कमी की गई है। इससे रबी सीजन की तैयारी कर रहे किसानों को खासा फायदा मिलेगा।
आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण रोजमर्रा के इस्तेमाल की दूसरी चीजों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो रही थी। लिहाजा आम लोगों पर महंगाई की मार पड़ रही थी, वहीं सरकार को विरोध का सामना करना पड़ रहा था। हाल में हुए चुनावों में भी जनता ने भाजपा को हराकर कड़ा संदेश भी दिया क्योंकि कई राज्यों में पेट्रोल 115 रुपए और डीजल 100 रुपए प्रति लीटर से ऊपर पहुंच गया था।