Published on November 1, 2021 9:31 pm by MaiBihar Media
रबी मौसम में रबी फसलों के उत्पादन हेतु सरकारी स्तर पर कई प्रयास जारी है ताकि राज्य के किसानों की आय में बढ़ोतरी हो सके। सरकार इसके लिए विशेष योजना बनाकर काम कर रही है। खबर है कि योजना के तहत किसानों को रबी मौसम के अनुकुल बीजों की जानकारी दी जा रही है। जैसे की रबी मौसम में लगाए जाने वाले बीज सौ फीसदी बीजोपचार करने के बाद ही बोने के लिए कहा जा रहा है। खास बात यह है कि इस के लिए एक नया अभियान भी शुरू किया है।
बीज टीकाकरण वाहन को दिखाई गई हरि झंडी
राज्यों में बीजोपचार वाले फसल बोने के लिए सोमवार को कृषि निदेशक ने मीठापुर कृषि प्रक्षेत्र पटना से रबी मौसम के लिए ‘‘बीज टीकाकरण वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। तकनीकी कर्मचारी के द्वारा किसानों को बीज टीकाकरण अभियान के संबंध में जागरूक किया जाएगा। पौधा संरक्षण द्वारा प्रकाशित लीफलेट एवं पम्प लेट का वितरण बीज टीकाकरण भान के माध्यम से कृषकों के बीच किया जाएगा।
किसानों को जागरुक करने के लिए चलेगा अभियान
गौरतलब हो कि राज्यों में बीजोपचार वाले फसल बोने के लिए किसानों को जागरूक किया जा रहा है। लिहाजा, इस उद्देश्य का प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा वर्ष 2021-22 में भी बीज टीकाकरण को अभियान के रूप में अपनाया है। जिसके अंतर्गत राज्य के सभी जिला के सभी प्रखंडों में बीज टीकाकरण अभियान के रूप में तीन चरणों में चलाया जायेगा।
चरण वाइज चलेगा अभियान
मिली जानकारी के मुताबिक प्रथम चरण में पुनपुन, मसौढ़ी, पटना सदर, संपतचक, धनरूआ, फतुहा, खुषरूपुर, फुलवारीशरीफ, मनेर एवं बिहटा के लिए चार बीज टीकाकरण वाहन रवाना की गई है। इसी प्रकार, चरणबद्ध तरीके से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरणों में सभी प्रखण्डों के लिये बीज टीकाकरण भान का संचालन किया जाएगा, ताकि रबी फसलों के उत्पादन तथा उत्पादकता में वृद्धि के साथ-साथ फसलों की गुणवत्ता एवं पर्यावरण संरक्षण आदि में सुधार हो।