Published on November 1, 2021 9:03 pm by MaiBihar Media
अभिनेता शाहरुख खान का बेटा आर्यन जेल से छूटकर घर पहुंच गया जबकि क्रूज ड्रग मामला और भी गहराते जा रहा है। नशे की लड़ाई राजनीतिक गलियारों में अब केंद्र बन गया है। इससे संबंध्द सोमवार को राज्य के मंत्री नवाब मलिक और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक-दूसरे पर संगीन आरोप लगाए हैं। बता दें कि पहले से ही नवाब मलिक क्रूज मामले को लेकर खुलासा कर रहे थे और इसबार उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस को भी ला दिया है।
इधर वानखेड़ पहुंचे दिल्ली ऑफिस जांच कराया जाति प्रमाण – गौरतलब हो कि मलिक ने इससे पहले मुंबई के जोनल एनसीबी के अधिकारी वानखेड़े के ऊपर कई आरोप लगाए थे। जिसके बाद समीर वानखेड़े सोमवार को नई दिल्ली स्थित एनसीबी मुख्यालय पहुंचे। वहां उनकी वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात हुई है। इसी दौरान उन्होंने मीडिया को बताया, ‘मैंने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला को अपने जाति-प्रमाणपत्र आदि सौंपे हैं। उन्हें इससे जुड़े सभी तथ्य बताए हैं। ताकि वे इनकी प्रामाणिकता का परीक्षण कर सकें।’
पूर्व मुख्यमंत्री पर मलिक ने लगाया यह आरोप
क्रूज मामले में आरोप-प्रत्यारोप की शुरुआत करते हुए मलिक ने सोमवार को कहा, ‘महाराष्ट्र में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कार्यकाल में नशे का कारोबार बढ़ा है। इस कारोबार में एक बड़ा नाम है, जयदीप राणा। वह अभी जेल में है। पहले फडणवीस की पत्नी अमृता ने जो ‘मुंबई नदी गान’ वाला वीडियो बनाया था। गाना भी उन्होंने ही गाया था। उस वीडियो के निर्माण के लिए पैसे जयदीप राणा ने लगाए थे।’ उन्होंने कहा कि दरअसल, यह पूरा मामला (क्रूज ड्रग केस) महाराष्ट्र में नशे के अवैध कारोबार से जुड़ा हुआ है। इसकी सीबीआई से या न्यायिक जांच करानी चाहिए।
फडणवीस ने दिया यह सफाई और किया नए खुलासे का दावा
इसके जवाब में भला पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस चुप कहां बैठते, मलिक के बाद उन्होंने भी पत्रकारों को बुलाकर अपना पक्ष रखा। उन्होंन कहा, ‘नवाब ने फुलझड़ी जलाई है। अब धमाका होगा। मैं दिवाली बाद खुलासा करूंगा कि नवाब के अंडरवर्ल्ड में किस-किस से और कैसे संबंध हैं। इसके सबूत दूंगा।’ उन्होंने साफ कहा, ‘मेरी पत्नी अमृता और मेरे जयदीप राणा के साथ किसी तरह का कोई संबंध नहीं है। इस बाबत नवाब के आरोप झूठे और निराधार हैं।’
बता दें कि इसी दो अक्टूबर को एनसीबी (नशीले पदार्थ नियंत्रण बोर्ड) की टीम ने मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज जहाज पर छापा मारा था। इस पर नशे की पार्टी चल रही थी। एनसीबी टीम ने उस पार्टी से आर्यन खान, उसके दोस्तों को पकड़ा था। नशीले पदार्थ भी बरामद किए थे। इस खुलासे के बाद से नवाब मलिक ने एनसीबी, उसके क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े और अब फडणवीस पर कई आरोप लगाए हैं।