Published on October 27, 2021 9:00 pm by MaiBihar Media
करीब छह सालो बाद चुनावी प्रचार में उतरे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का वही पुराना अंदाज और रंग दिखा। हरी टोपी और हरी गमछी के साथ मंच पर पहुंचते ही लालू ने सबसे पहले भोजपुरी में संबोधित किया और फिर नीतीश कुमार के गोली मारने के बयान पर प्रतिक्रया देते हुए भाजपा पर भी निशाना साधा। इसके साथ ही लालू यादव ने तेजस्वी यादव की तारीफ कर तारापुर और कुशेश्वरस्थान के लोगों से राजद को वोट करने की अपील की।
तारापुर में टूटी बैरिकेडिंग
तारापुर और कुशेश्वरस्थान में लालू के लिए जबरदस्त भीड़ उमड़ी थी। तारापुर में लालू प्रसाद को सुनने आई भीड़ बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए मंच के समीप डी-एरिया तक पहुंच गयी। वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारी के समझाने के बावजूद भीड़ नहीं मानी। हेलीकॉप्टर उतरते ही भीड़ बैरिकेडिंग तोड़कर सभा मंच के समीप पहुंच गई। जिस कारण मंच के समीप लगी कई कुर्सियां भी टूट गई।
तारापुर में नीतीश पर लालू यादव ने बोला हमला
तारापुर में लालू यादव ने कहा कि जनता ने तेजस्वी को मुख्यमंत्री चुन लिया था, लेकिन बिहार में धोखे से सरकार बनाई गई। उस दौरान मैं जेल में था इसलिए कुछ नहीं कर पाया। यदि मैं बाहर रहता तब कोई ऐसा नहीं कर सकता था। नीतीश पर हमला बोलते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि मेरे विसर्जन वाले बयान पर सभी डर गए है। नीतीश कुमार के गोली मरवा देने वाले बयान पर कहा कि अरे हम क्यों मारेंगे तुम तो खुद ही मर जाओगे।
आगे दिलाएंगे कहा कि नीतीश ने कहा था कि विशेष राज्य का दर्जा अब तक विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला। नीतीश ने कहा था कि मैं मिट्टी में मिल जाऊंगा लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जाऊंगा, आज वह उनकी गोद में बैठे हैं। इनके सरकार में चूहे शराब पी जाते हैं। शराबबंदी के बावजूद घर-घर शराब पहुंच रहा है।
भाजपा पर भी साधा निशाना
लालू प्रसाद ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने तो सब बेच दिया है। रेलवे में जब हम थे तो भाड़ा कितना कम किया था। अब तो ना पानी है ना खाना है और ना ही किसी तरह की कोई व्यवस्था है। इसके साथ ही लालू यादव ने अपने रेलवे कार्यकाल को याद दिलाया और कहा कि जब मैं रेलवे मंत्रालय संभालता था तो रेलवे को मुनाफा में लाया था।
कुशेश्वरस्थान में लालू ने कहा बेमानी से बनी है नीतीश सरकार
नीतीश कुमार बेमानी कर सरकार बनाया है। मेरा बेटा तेजस्वी नीतीश कुमार की हवा निकाल दिया। हम अब विसर्जन करने आए हैं। ये बातें बुधवार को राजद सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने झझड़ा हाई स्कूल परिसर में कुशेश्वरस्थान विधानसभा उप चुनाव की जनसभा को संबोधन के दौरान कही।
स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर एनडीए सरकार पर बोला हमला
लालू यादव ने कहा कि बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से फेल है। कोरोना से प्रदेश में एक लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है। राज्य सरकार सही आंकड़े छुपा रही है। कोरोना के काल में राज्य के अस्पताल में न दवाई की व्यवस्था थी और न ही ऑक्सीजन की। यहां तक कि अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में बेड भी नहीं था। ऑक्सीजन के अभाव में हजारों लोगों की जान चली गई। सरकार इसका कोई इंतजाम नहीं कर सकी। मुख्यमंत्री कोरोना से इतना डरे हुए थे कि घर से निकलना बंद कर दिए थे।
सरकार के ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित है गरीब बच्चे
लालू प्रसाद ने कहा कि जब हम सरकार में थे, तो कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के लिए धोबोलिया को प्रखंड घोषित किया। जब सरकार से हटे तो नीतीश कुमार ने आज तक प्रखंड मुख्यालय धोबोलिया में नहीं बना सके। उन्होंने यह भी कहा कि सूबे में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। स्कूल में पढ़ाई नहीं होती है। सरकार ऑनलाइन पढ़ाई करवा रही है। ऑनलाइन पढ़ाई से गरीब, मजदूर, दलित, महादलित के बच्चों की पढ़ाई ठप हो गई है। यहां न सड़क है, न ही शिक्षा की स्थिति अच्छी है। सिर्फ खानापूर्ति हो रही है।